Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धर्म एवं आस्था की नगरी में आयोजित हुआ एक शाम अमर जाँबाज़ सपूतों के नाम




 विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को जाबांज रत्न उपाधि से किया गया सम्मानित
प्रयागराज |  धर्म एवं आस्था की नगरी प्रयागराज के माघ मेले में जाँबाज़ हिंदुस्तानी सेवा समिति के तत्वाधान में माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर सत्संग प्रशासन पंडाल में "एक शाम अमर जाँबाज़ सपूतों के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया | उक्त अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां की गई। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों का जांबाज़ रत्न की उपाधि से सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई । इसके पश्चात प्रख्यात भजन गायक विनय प्रिय मधुकर  ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । उनके द्वारा गाये गए " हाथ मे त्रिशूल " गीत पर श्रोता झूमने लगे । प्रियम त्रिपाठी जी ने "ए वतन ए वतन " गीत प्रस्तुत कर माहौल में उत्साह भर दिया । हर करम अपना करेंगे , मेरा रंग दे बसंती चोला और अन्य भक्ति गीतों का श्रोताओं ने जमकर आनंद उठाया । सिंगर अमित यादव ने एक से बढ़कर एक लोकगीत सुनाकर लोगों का मन मोह लिया । इसके पश्चात हुए वरिष्ठ साहित्यकार जनकवि प्रकाश की अध्यक्षता में हुए  कवि सम्मेलन में डॉ पीयूष मिश्र ' पीयूष' , ठाकुर इलाहाबादी , संदीप केसरवानी , रोशनलाल भारतीय आदि कवियों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति रचनाएं प्रस्तुत की । युवा कवि अमन प्रचण्ड की आज के युवाओं पर आधारित रचना को श्रोताओं ने जमकर सराहा । अवधी सम्राट स्व० उन्मत्त जी की नातिन तनु मिश्रा एवं मनु मिश्रा जी की ओजपूर्ण साहित्यिक प्रस्तुति को श्रोताओं की खूब वाहवाही मिली । कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया गया । सनातनी हितकारिणी न्यास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर प्रकाश सिंह को प्रतापगढ़ सम्राट एवं उन्मत्त विभूति सम्मान से अलंकृत किया गया । सर्वोच्च न्यायालय भारत के वरिष्ठ अधिवक्ता जनकवि प्रकाश जी ,हर-हर गंगे सेवा ट्रस्ट के अश्वनी सोनी , माघ मेला प्रशासन में स्टोर इंचार्ज देवराज मिश्र ,साहित्यकार एवं पत्रकार ओम प्रकाश गुप्ता ,बकुलाही-पुत्र डॉ समाज शेखर , कवि ठाकुर इलाहाबादी , डॉ पीयूष मिश्र एवं संदीप केशरवानी , भजन गायक विनय प्रिय मधुकर , जूना अखाड़े के संत सर्वेश्वर गिरी जी महाराज ,अनुराग तिवारी, सिंगर अमित यादव , भोजपुरी कलाकार आलोक मिश्रा आदि को अंगवस्त्रम , डायरी एवं सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया।  जाँबाज़ हिंदुस्तानी सेवा समिति के संरक्षक आनंद प्रचण्ड एड० ने इस अवसर पर  कहा कि आज युवाओं को हमारे देश के लिए प्राण न्योछवर करने हुतात्माओं से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम के आयोजक एवं समिति के अध्यक्ष आलोक आज़ाद ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के उपाध्यक्ष एवं संयोजक आलोक तिवारी ने किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार कृष्णानंद त्रिपाठी ,जलयोद्धा आर्य शेखर ,हर हर  गंगे सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय शुक्ल , डी पी इंसान , स्वामी परमानन्द जी महाराज , एड० धीरेन्द्र श्रीवास्तव , अजय सिंह , एड० अनिल पांडेय स्वतंत्र , बजरंग दल प्रतापगढ़ के जिला संयोजक नवीन बजरंगी , महेंद्र गोस्वामी ,नवीन पुजारी , अच्युतानंद पांडेय एड० ,  स्वामी कमलेश जी , टिंकल पण्डित , चन्दन मिश्र , आदर्श मिश्र एवं समिति के आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे