सुनील उपाध्याय
उतर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज बस्ती पहुंचकर बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वायरल हो रहे प्रश्नपत्र के अफवाहों से आप लोग दूर रहें, कुछ लोगों ने शिगूफा बनाने का काम किया है जो दुष्प्रचार कर रहे हैं उनके खिलाफ भी हम कड़ी कार्रवाई करेंगे और उन्हें जेल भी भेजेंगे । इस दौरान डिप्टी सीएम ने बस्ती जिले में श्री कृष्ण पांडे गर्ल्स इंटर कॉलेज व श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज तथा श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम ने लखनऊ स्थित मॉनिटरिंग सेंटर से निरीक्षण के CCTV कैमरे से केंद्र का मिलान भी कराया।
पत्रकारों से बातचीत मे उन्होंने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए 1 लाख 90 हजार सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है, 1 लाख 88 हजार कक्ष निरीक्षक व 94 हजार कक्ष में यूपी बोर्ड की परीक्षा हो रही है, जो माफिया इसे व्यवसाय बना रहे हैं उनके खिलाफ हम मुहिम चला कर कार्यवाही करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार प्रदेश में 141 नकल माफियाओं के खिलाफ FIR की कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है, साथ ही 29 विद्यालयों के खिलाफ डिबार व प्रत्याहरण की कार्यवाही की गई है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ