Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बाबा बल्लभदास आश्रम में मनाया गया कोटवाधाम के महंत का जन्मोत्सव, हजारों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद




रवि प्रताप यादव

खरगूपुर, गोण्डा। कोटवा धाम बाराबंकी केे महंत का जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया गया। इस मौके पर भजन, कीर्तन तथा लंगर का आयोजन किया गया।
     जिले के खरगूपुर क्षेत्र के ग्राम लोनावा दरगाह स्थित बाबा बल्लभ दास आश्रम में दो दिवसीय तपोस्थली कोटवा धाम बाराबंकी के संत शिरोमणि समर्थ जगजीवन साहब का जन्मोत्सव उल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में राजनीतिक, सामाजिक व अन्य लोगों की भागीदारी रही। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी ने कहा कि बाबा बल्लभ दास ने जनमानस को सत्य मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान कर एकता एवं मनुष्यता का संदेश दिया जिसे आश्रम द्वारा सदा संचालित रखने का आवाहन किया गया। यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा बल्लभ दास आश्रम में स्थित उनके समाधि पर पुष्प अर्पित कर मत्था टेका।
       जन्मोत्सव के मौके पर आश्रम में भजन कीर्तन एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम के साथ ही भव्य भंडारा लंगर का कार्य आश्रम महंत रतन दास एवं व्यवस्थापक धनीराम जायसवाल द्वारा किया गया। जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. दिनेश तिवारी, शुभम अवस्थी, राजेश सोनी, रविंद्र कश्यप, मधुबाला वर्मा, विजय शुक्ला, लईक अहमद, पदुम नाथ शुक्ला, विद्याभूषण तिवारी, नीरज मौर्य, संजीव गुप्ता, सोहनलाल भारती, मनोज तिवारी, सूरज, देवराज सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नगर व आस-पास गांवों के श्रद्धालु शामिल हुए।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे