Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का हुआ आयोजन


शिवेश शुक्ला 

प्रतापगढ़। लायंस क्लब प्रतापगढ़ हर्ष व अवध के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क  स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन डाक्टर अतुल शुक्ला एम.डी. के देखरेख में रामगंज बाजार के सी. एल.जी. इंटर कालेज में संपन्न हुआ, जिसमें न्यूरो, हार्ट, थायराइड, अस्थमा, शुगर, बीपी, नींद ना आना, चक्कर आना, पुराना सिर दर्द, मिर्गी, पीलिया, अर्थराइटिस, मियादी बुखार, फालिस एवं चेस्ट रोग का विशेषज्ञों द्वारा जांच किया गया एवं निःशुल्क दवा वितरित किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन भरत लाल गुप्ता प्रबंधक सीएलजी इंटर कालेज के द्वारा किया गया कार्यक्रम में लायंस क्लब प्रतापगढ़ हर्ष के कोषाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी के सहयोग से दवा वितरण में टोरेंट फार्माक्यूटिकल के आशुतोष त्रिपाठी, टैलेंट इंडिया के दीपक ठाकुर, मैनकाइंड के अरुण सिंह व मनीष पांडे, कोरोना रेमेडीज के अच्युतानंद पांडे राजेश मिश्रा,राहुल श्रीवास्तव मैक्लीआड के संतोष विश्वकर्मा अभिषेक त्रिपाठी सुनील दुबे नागेंद्र सिंह व एस्ट्आइडियल के अमित कुमार सिंह सिस्टोपिक के विक्रम परिहार  थायरोकेयर के रणविजय सिंह सिपला के हर्षित शुक्ला व सौरभ दुबे माइक्रोलैब के प्रशांत सिंह व आकाश दुबे इण्टास फार्मा ,वायुफार्मा  से पवन यादव,मेरिडियन मेडिसिन के राजीव तिवारी ,एल्केम से दीपक ,ब्लू क्रॉस से अतुल तथा डॉक्टर अतुल शुक्ला की टीम के सहयोगी रंजीत, अनुराग प्रजापति,चंदन,मनोज शर्मा, धीरेंद्र गुप्ता ने दवा वितरण  व पैथोलॉजिस्ट अमरदीप प्रजापति ने भरपूर सहयोग किया। यूरिन परीक्षण ऋषि देव मिश्रा, बीपी की जांच अतुल शुक्ला मधुमेह की जांच रणविजय सिंह राहुल श्रीवास्तव धर्मेंद्र कुमार द्वारा की गई व अस्थमा की जांच में पवन कुमार यादव का सहयोग रहा कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब प्रतापगढ़ के रीजन चेयरपर्सन संतोष भगवन, लायंस क्लब प्रतापगढ़ हर्ष के अध्यक्ष अनिल विद्यार्थी ,लायंस क्लब प्रतापगढ़ गौरव के अध्यक्ष संतोष पांडे, उपाध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला दीनबंधु व विद्यालय की टीम के संजय वर्मा,दिलीप वर्मा,प्रमोद तिवारी, आशीष गुप्ता शिवा गुप्ता, मनोज शर्मा, अनुराग प्रजापति, धीरेंद्र गुप्ता रणजीत सिंह व महिला समाख्या की ब्लाक मान्धाता की संगीता सिंह बीनम विश्वकर्मा का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे