अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज के स्वर्ण जयंती छात्रावास में महाशिवरात्रि व मातृ भाषा दिवस धूम धाम से शुक्रवार को मनाया गया।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ के पी शुक्ल व कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो एन के सिंह ने किया। मुख्य वक्ता डॉ विमल प्रकाश वर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मातृ भाषा से उसी तरह प्यार होता है जिस तरह वह मातृ भूमि से प्यार होता है। भारत जैसे राष्ट्र की यही खूबसूरती है जहाँ कदम कदम पर भाषा व खान पान परिवर्तित होता है। व्यक्ति के मातृ भाषा से मिली शिक्षा सुकून देती है । इसलिए हम सबका कर्तब्य है कि अपनी मातृ भाषा की उपयोगिता को सिद्ध करें। मुख्य अतिथि डॉ शुक्ल व कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो सिंह ने मातृ भाषा की महत्ता व आवश्यकता पर विधिवत प्रकाश डाला। छात्रावास अधीक्षक डॉ राजीव रंजन ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डीन फैकल्टी ऑफ बीएड सिद्धार्थ विश्वविद्यालय डॉ राघवेंद्र सिंह, डॉ श्री प्रकाश मिश्र व डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान सहित छात्र मौजूद रहे। इसके पूर्व छात्रावास में 20 फरवरी से चल रहे अखंड रामायण पाठ का समापन हवन यज्ञ के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान छात्रों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ