Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

स्वस्थ समाज का निर्माण करता है स्वच्छ वातावरण : विवेक त्रिपाठी


 स्कॉलर्स एकेडमी के निदेशक ने कर्मचारियों व मजदूरो संग चलाया स्वच्छता अभियान
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़। जिले ही नहीं आस -पास के जनपदों में शिक्षा के  लिए अपना पहचान स्थापित कर चुका नगर स्थित शिक्षण संस्थान  स्कॉलर्स एकेडमी के तत्वाधान संस्थान के निदेशक  विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर में स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं के समक्ष शिक्षण संस्थान के कर्मचारियों संग इस अभियान में चार दर्जन से अधिक मजदूरों को  भी लगाकर सघन साफ-सफाई अभियान चलाया गया | इसीक्रम में भंगवा चुंगी चौराहा शहीद भगत सिंह पार्क का स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई का कार्य किया। शिक्षा संस्थान द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान के दौरान मजदूरों के संग शिक्षण संस्थान के कर्मचारियों वह संस्थान के निदेशक विवेक त्रिपाठी ने मिलकर शहीद भगत सिंह पार्क को पानी द्वारा धुलाई करा कर साफ सफाई तथा पार्क के अंदर जमे घास को उखाड़ कर साफ किया गया | इसके उपरांत  संस्थान में  लोगों के संग बैठक कर  समय-समय पर इस तरह के अभियान चलाए जाने का  आवाहन करते हुए स्कॉलर्स एकेडमी के निदेशक विवेक त्रिपाठी ने कहाकि स्वच्छता हम सबके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। यह हमारे जीवन को बीमारियों से बचाता है। हम सभी को हमारे आसपास सभी जगहों को साफ सुथरा रखना चाहिए। चाहे वह हमारा घर हो या कोई सार्वजनिक स्थान केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है, अपितु हम सब नागरिकों की यह जिम्मेदारी है, कि वह अपने इस देश की हर धरोहर को अपने जिले की हर धरोहर को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाए रखें और इसी के तहत स्वच्छता अभियान कार्यों में बढ़-चढ़कर सभी को हिस्सा लेना चाहिए। उक्त अवसर पर एमडी पीजी कॉलेज के प्रवक्ता डॉ• अखिलेश पांडेय ने इस कार्य की सराहना करते हुए लोगों से इस पुनीत कार्य में सहभागिता करने के लिए अपील की।  शिक्षण संस्थान के उक्त कार्य  की जानकारी पाकर नगरपालिका प्रशासन की आंखें खुली और अधिशासी अधिकारी मुदित सिंह अपने कर्मचारियों व इंस्पेक्टर नगर पालिका संतोष सिंह संग पानी टैंक लेकर पहुंच गए व स्कालर्स एकेडमी के स्वच्छता कार्य में सहभागिता निभाते हुए सराहना करते हुए । उक्त अवसर पर संजय द्विवेदी, शिव, अवध, भाई लाल, श्रवण कुमार, अनिल सर, रविंद्र, अजय, सुभाष रंजन, अभिलाषा, कुसुम आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे