Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अपहरणकर्ताओं व पुलिस के बीच मुठभेड़ एक बदमाश को लगी गोली


 बालक को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से किया बरामद
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | किशोर के अपहरणकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को लगी गोली |घायलावस्था में जिला अस्प्ताल में चल रहा इलाज़।अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बालक को किया गया सकुशल बरामद। रविवार शाम क्रिकेट खेलने गए नगर कोतवाली के सिपाहमाहेरी निवासी रिटायर्ड रेलवेकर्मी के बेटे रितेश का अपहरण करने के बाद बदमाश मांग रहे थे दस लाख की फिरौती। शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस द्वारा किये गए घेराबन्दी के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया और अन्य की तलाश में दबिश  दे रही पुलिस। मामला नगर कोतवाली इलाके जहा रविवार शाम क्रिकेट खलने गए रिटायर्ड रेलवे कर्मी के बेटे को चार बदमाश रितेश ,अनुरुद्ध ,कल्लू और ऋतिक ने अपहरण कर लिया और परिजनों से दस लाख की फिरौती की मांग करने लगे जिसकी जानकारी परिजनो ने पुलिस को दिया |
सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने सर्विलांस के जरिये बदमशों का पता लगा लिया जिसकी भनक लगते ही शातिर बदमाश कल्लू और अनिरुद्ध बालक को मोटरसाइकिल पर बैठकर जगह बदलने की फिराक में थे  तभी पुलिस ने नाकाबंदी करके अवार पुल के पास इन्हे रोक लिया जिसके बाद अनिरुद्ध ने पुलिस पर फायर किया और जबाबाई कार्यवाही में पुलिस ने भी फायर किया और गोली अनिरुद्ध को लगी और साथी कल्लू को पुलिस ने धर दबोचा , इनके चंगुल से बालक को भी पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया  है जहा इलाज़ चल रहा है | एसपी अभिषेक ने बताया की रविवार शाम को नितेश कुमार नाम के बालक की  अपहरण की सूचना मिली थी। अपहरणकर्ताओं द्वारा परिजनो से लाखो रूपये की फिरौती मांगी जा रही थी ,जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम सक्रिय हुई और सीओ सिटी के नेतृत्व में टीम गठित करके बदमशों को सर्विलांस के जरिये ट्रेस करना शुरू किया जिसकी भनक लगने के बाद  अपहरणकर्ता कल्लू और अनिरुद्ध मोटरसाइकिल पर बैठा कर जगह बदल रहे थे ,पुलिस द्वारा जब नाकाबंदी करके रोकने  की कोशिश की गयी तो अनिरुद्ध ने पुलिस पर  फायरिंग किया गया , बच्चे  की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने भी आत्मरक्षा  में गोली चलाना पड़ा  जो अनिरुद्ध के पैर में लगी और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया। किडनैपिंग में शामिल कल्लू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया  है। पूछ्ताछ में पता चला की कल्लू बालक का पडोसी है और उसे यह जानकारी थी की बच्चे का पिता रेलवे से रिटायर्ड हुए थे और उन्ही पैसे की लालच में बालक का किडनैपिंग किया गया था | अपहरण में शामिल अन्य बदमाश ऋतिक और शिव पूजन की पुलिस तलाश कर रही है |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे