रमेश कुमार मिश्र...
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज तहसीलक्षेत्र में बने भगवान भोलेनाथ के मन्दिरो में सुबह से ही भारी भीड़ देखने को मिली मौसम खराब होने की वजह से थोड़ा व्यवधान जरूर उत्पन्न हुआ लेकिन आस्था में कोई कमी नही आई श्रद्धालू बारिस में भीगते हुए भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेश कर रहे थे हर हर भोलेनाथ के जयकारो से पूरा मन्दिर परिसर गुंजायमान होरहा था।
बताते चले की गोण्डा जिले के तरबगंज तहसीलक्षेत्र के थाना तरबगंज से मात्र 200मीटर पूरब नबाबगंज तरबगंज हाईवे मार्ग पर स्थित सिद्धपीठ भगवान भोलेनाथ कामेश्वरनाथ का मन्दिर है |
जिसमे सुबह 4बजे से ही श्रद्धालूओ की भारी भीड़ लगी हुई थी जो कतारबद्ध होकर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित कर रहे थे व पूरा मन्दिर परिसर हर हर महादेव के जयकारो से गुंजायमान होरहा था।मन्दिर के भीतर से लेकर बाहर तक भारी भीड़ लगी हुई एकाएक मौसम खराब हो जाने के कारण बारिस होने लगी फिर भी श्रद्धालुओ के उत्साह में कोई कमी नही आई और लोग भीगते हुए अपने लाईन में लगे रहे।
वीडियो :मनकापुर के शिवालयो पर आस्था का सैलाब
जिसमे सुबह 4बजे से ही श्रद्धालूओ की भारी भीड़ लगी हुई थी जो कतारबद्ध होकर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित कर रहे थे व पूरा मन्दिर परिसर हर हर महादेव के जयकारो से गुंजायमान होरहा था।मन्दिर के भीतर से लेकर बाहर तक भारी भीड़ लगी हुई एकाएक मौसम खराब हो जाने के कारण बारिस होने लगी फिर भी श्रद्धालुओ के उत्साह में कोई कमी नही आई और लोग भीगते हुए अपने लाईन में लगे रहे।
मन्दिर का इतिहास बहुत पुराना है लगभग 50वर्ष पहले मन्दिर की नींव पड़ी थी जो भगवान भोलेनाथ की कृपा से बढ़ते हुए आज लगभग 5से 6एकड़ फैला हुआ है।मन्दिर के अन्दर भगवान भोलेनाथ पूरे परिवार के साथ बिराजमान है और अपने भक्तो को दर्शन दे रहे है।मन्दिर परिसर में उत्तर तरफ मातारानी देबी दुर्गा अष्टभुजाओ के साथ महिष्सासुर का मर्दन करते हुए दर्शन देरही है।जो भक्त भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करने के बाद मातारानी के दर्शन करते है उनकी सभी मनोकामना पूरी होती है।मन्दिर के मेनगेट से पूरब तरफ मर्यादापुर्षोत्तम भगवान राम के अन्नयन भक्त महाराज हनुमानजी पाँचमुखो के साथ अपने भक्तो को दर्शन देरहे है।यहाँ प्रतिवर्ष कजलीतीज व महाशिवारात्री को बहुत बड़ा मेला लगता और साथ में निशुल्क चिकित्सा सिविर भी लगाया जाता है।जिसमे डा.साहब मरीजो की निशुल्क जाँच कर दवा देते है।जो अपने आप में एक पुनीत कार्य है इससे गरीब व कमजोर तबके के लोगो को फायदा होरहा है।आज महाशिवरात्री के दिन मौसम की परवाह ना करते हुए भारी संख्या में श्रद्धालू उमड़े और जयकारो के साथ भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित कर मातारानी के दर्शन किए व महाराज हनुमानजी की पूजा अर्चना की।
मन्दिर के संस्थापक सर्वराकार पं.श्रीलक्ष्मीनरायण पाण्डेय ने बताया की मन्दिर परिसर में हर वर्ष महाशिवरात्री के दो दिन पहले अखन्डपाठ "ऊँ नमःशिवाय"का जाप 24घन्टे चलता है और मेले में आने वाले भक्तो को प्रसाद का वितरण किया जाता है।अच्छे पेयजल के साथ सुरक्षा प्रबन्ध का खास ध्यान रखा जाता है। श्रद्धालुओ के लिए रहने व खाने की पूरी व्यवस्था की जाती है।निशुल्क चिकित्सा सिविर से गरीब व कमजोरो को सीधे फायदा मिलता है और उनको कोई भी परेशानी हो हर मर्ज की दवाई व जाँच उपलब्ध रहती है।वही निशुल्क चिकित्सा सिविर की लोग खुले दिल से प्रंससा कर रहे है व मन्दिर प्रबन्धक को धन्यवाद देरहे है।
इस महाशिवरात्री के अवसर पर निशुल्क चिकित्सा सिविर को संचालित कर रहे अवध हास्पिटल के हडडी एंव जोड़ रोग विशेष्ज्ञ डा.एन एन तिवारी,मन्दिर के संस्थापक सर्वराकार पं.श्रीलक्ष्मीनरायण पाण्डेय,प्रसान्त पाण्डेय सहित क्षेत्र गणमान्य लोग उपस्थित थे।व भारी संख्या में जुटे श्रद्धालू कतारबद्ध होकर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित कर रहे थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ