अयोध्या। हजरत मखदूम फतेह उल्लाह शाह दरगाह आलम गंज कटरा अयोध्या में सालाना उर्स का एक दिवसीय कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया।
आस्ताने के नायब खादिम आला मोहम्मद राशिद राईनी ने बताया कि सुबह कुरान खानी, मजार गुस्ल व चादर पोशी और कुल शरीफ सम्पन्न हुवा। देर शाम को मगरिब बाद लंगरे ए रसूल के उपरांत ईद मिलान दुन्नवी बड़े ही शान शौकत से संपन्न हुआ।
इस दरगाह के खादिमे आला अता उल्ला राईनी ने बताया कि तकरीर प्रोग्राम बाराबंकी, सुल्तानपुर, फैजाबाद व अयोध्या उलमा इकराम व नातिया शायर ने तकरीर में शिरकत किया।
इस वृहद सालाना उर्स में जनाब हाजी महबूब, हाफिज असलम, महफूक अहमद वारसी, मोहम्मद हकीम, मौलाना जमाल अशरफ, मोहम्मद आजम राईनी, सद्दाम हुसैन, सैयद हसन साहब, पार्षद प्रतिनिधि पहलवान घनश्याम दास, समाजसेवी राम गोपाल वर्मा, शिवनाथ यादव सहित अन्य स्थानीय जन व हजरत आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ