अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। बलरामपुर जनपद के उतरौला कोतवाली अन्तर्गत चौकी क्षेत्र गेंडास बुज़ुर्ग के ग्राम दुधरा पूरे देवलहा मे तफसीर अहमद के घर के बगल गेहूँ के खेत में सुबह पांच बजे नवजात शिशु लावारिस हालत में रोता मिला।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। गैंडास बुजुर्ग चौकी इंचार्ज शमसादअली ने नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैंडास बुजुर्ग मे भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं।
तफसीर अहमद ने बताया कि सुबह वह सोकर उठे तो घर के पूरब गेहूँ के खेत से बच्चे के रोने की आवाज आई। तो खेत मे जाकर देखा तो वहां नवजात रोता मिला। तब तक काफी ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए और उसे उठाकर घर लाया।फिर छोटे भाई की पत्नी शहाबुननिशां के मदद से उसे निजी अस्पताल पहुंचाकर इलाज कराया । बाद मे पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी गैंड़ास बुजुर्ग लेकर चलने को कहा।सूचना पर पहुंचे चाइल्ड केयर हेल्पलाइन के कोर्डिनेटर अमरेंद्र कुमार व सहायक बंदना कश्यप ने जिला महिला अस्पताल लेकर चली गई।अमरेंद्र कुमार ने बताया की इलाज के बाद बच्चा स्वस्थ होने पर बाल कल्याण समिति को सौंप दिया जायेगा।वहीं उपनिरीक्षक राजनरायन तिवारी,चौकी इंचार्ज शमशाद अली ने बताया की ग्रामीणों के मदद से नवजात को खेतों मे फेकने वाली महिला की तलाश की जा रही हैं।जल्द ही खुलाशा किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ