दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा। होली त्योहार के मद्देनजर छपिया पुलिस ने छपिया थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान थानाध्यक्ष संजय तोमर ने स्थानीय लोगों को होली का त्योहार शांतिपूर्वक ढ़ंग से मनाने का अपील की और उन्होंने कहा कि होली का त्योहार भाईचारे व आपसी सौहार्द का त्योहार है शांतिपूर्वक मनाया जाना चाहिए। उन्होंने चेताया कि इस मौके पर कोई गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से कहा कि कोई भी व्यक्ति माहौल खराब करने का प्रयास करे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ