कृष्ण मोहन
गोण्डा :लोगों के सुरक्षा में तैनात पुलिस अपने नेक व सराहनीय कार्यों को लेकर सुर्ख़ियों में आने लगी है| दुर्घटना, मारपीट या किसी अन्य प्रकार की समस्या में महज एक फोन पर पहुंचकर लोगों के समस्याओं से रूबरू होने या निस्तारित करने के कारण डायल 112 पुलिस समाज में अपना छाप छोड़ रही है|
ऐसे ही एक मामला छपिया थाना क्षेत्र में देखने को मिला है| जब गुजरात प्रांत के सूरत से कमाकर ट्रेन पर सवार होकर अपने घर देवरिया जा रहा युवक दिमाग की समस्या होने के कारण मथुरा छपरा ट्रेन से कूद गया| जिससे वह घायल हो गया| घायल अवस्था में युवक विजय शंकर चौहान पुत्र चंद्रिका चौहान छपिया थाना क्षेत्र के नरैचा गांव में पहुंच गया | स्थानीय लोगों की सूचना पर पीआरबी 0872 पर तैनात कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव व शेषपाल सोनी ने घायल युवक को डायल 108 के जरिए सीएचसी छपिया में भर्ती करवाया|
घायल के पास मिले आधार कार्ड के जरिए देवरिया जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के एकडगा पैना गांव के प्रधान के मोबाइल नंबर से संपर्क करके परिजनों को मामले से अवगत करवाते हुए घायल युवक को उनके सुपुर्द कर दिया|
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ