Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पंजीकृत श्रमिक असुविधा होने पर करे सम्पर्क:श्रम प्रवर्तन अधिकारी


आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। श्रम प्रवर्तन अधिकारी मोहम्मद अब्बास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पंजीकृत श्रमिकों से अपील किया जाता है कि वह अपने बैंक खाता,आधार संख्या और मोबाइल नंबर की जानकारी भेजकर अभिलेखों की छायाप्रति व्हाट्सएप पर भेजें, उन्होंने बताया कि 157 बैंक खाता की पुनरावृति पाई गई है। जिसके कारण भुगतान संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने सभी श्रमिकों से अपील किया है कि अपना खाता संख्या भेजें एक से अधिक श्रमिकों द्वारा 157 खातो को अंकित कराया गया है जो दंडनीय है। उन्होंने बताया कि हमारी टीम द्वारा लगातार श्रमिकों से संपर्क साधा कर दस्तावेजों में आई कमी को सुधारने का कार्य किया जा रहा है। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने यह भी अपील किया है कि बिचौलियों और अन्य माध्यमों का सहयोग ना लें। तहसीलवार टीम गठित की गई है सभी श्रमिकों से अनुरोध है कि वह पंजीयन के दौरान जमा किए गए दस्तावेजों की जानकारी और आ रही सुविधाओं के बारे में जानकारी करने के लिए गठित टीम से ही संपर्क करें। खलीलाबाद तहसील के श्रमिक विनोद वर्मा- 8934999180, स्कन्घ निगम- 7505172624, श्रीमती पारूल पाण्डेय- 9793792039 मेहदावल के श्रमिक अखिलेश पाठक-9452406075, विनय प्रजापति- 7651978316, धनघटा के श्रमिक भोला यादव-78 97898460, राहुल शर्मा- 7754981800 इन सभी नंबरों पर श्रमिक किसी भी असुविधा की स्थिति में संपर्क करके जानकारी कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे