Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एम.एन.पब्लिक इन्टर कालेज के बच्चो ने रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक


तरीकत हुसैन सिद्दीकी।
सेमेंरियावां संतकबीरनगर। सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनौरा गौसी में स्थित एम.एन.पब्लिक इन्टर कालेज के बच्चो द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।
    बताते चले कि सेमेरियावां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सोनौरा गौसी स्थित एम.एन. पब्लिक इन्टर कालेज में बृहस्पतिवार को स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत स्वच्छता पर  जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान विद्यालय के सह प्रबंधक शोएब अहमद नदवी ने कहा कि स्वच्छता से ही तमाम बीमारियों से निजात एवं बचा जा सकता है। स्वच्छता केवल शरीर की ही नही अपने आसपास के वातावरण को भी रखना होगा। यह दायित्व सरकार के भरोसे ही नही हर व्यक्ति को स्वच्छता के मूलमंत्र को समझकर अपने जीवन मे लाना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का सीधा संबंध हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा है। एक स्वच्छ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। सफाई का हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान है। इस जागरूकता रैली के दौरान इं. मेराज अहमद, सेराज अहमद एडवोकेट, सालिम हाशमी प्रधानाचार्य, एजाज अहमद, सईद अहमद, शालिनी गुप्ता, संतोष सोनी, राम भेज निगम, बाबूराम, शमीम अख्तर, नूरसबा, आसिया खातून, खदीजा खातून आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे