Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अब्दुल बारी साहब को लाइफ टाइम एचीवमेन्ट अवार्ड से किया गया सम्मानित


तरीकत हुसैन सिद्दीकी
सेमेरियावा,संतकबीरनगर। शिक्षण कार्य  से जुड़े रहकर शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने की पहल के तहत बुनियाद हर साल किसी ऐसे शिक्षक को लाइफ टाइम एचीवमेन्ट अवार्ड देकर सम्मानित करता है जिन्होंने अपना जीवन शिक्षा के लिए समर्पित किया हो और इस क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की हो। बुनियाद ने वर्ष 2020 के लाइफ टाइम एचीवमेन्ट अवार्ड के लिए खैर इन्टर कालेज बस्ती में इंग्लिश लेक्चरर जनाब अब्दुल बारी साहब को चुना है। मूलत: संतकबीरनगर जनपद के सेमरियावाँ ब्लाक के कोहरियावाँ गाँव के रहने वाले मास्टर अब्दुल बारी साहब ने बस्ती मन्डल के मशहूर व मारूफ कालेज, खैर इन्डस्ट्रियल इन्टर  कालेज में सन 1979 में बतौर शिक्षक ज्वाइन करने के बाद लगातार 41 वर्षों तक शिक्षाजगत में सेवा दी और 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत होने जा रहे हैं। इस दौरान रोटरी क्लब व रोट्रैक्ट क्लब द्वारा 2006 में "मोस्ट वन्डरफुल टीचर अवार्ड", प्रेमचन्द साहित्य एवं जनकल्याण संस्थान द्वारा 2016 में आदर्श शिक्षक सम्मान और रोटरी क्लब द्वारा नेशन बिल्डिंग अवार्ड से इन्हें सम्मानित किया गया। मास्टर अब्दुलबारी साहब ने अपने जीवन की बुनियादी तालीम गाँव के मकतब से हासिल करने के बाद नेशनल इन्टर कालेज मूडाडिहाबेग से 1973 में हाईस्कूल, खैर इन्टर कालेज से 1975 में इन्टरमीडिएट और 1977 में बस्ती के ए.पी.एन पी.जी कालेज से स्नातक की शिक्षा हासिल की। इसके बाद इन्होंने आजमगढ़ के सुप्रसिद्ध कालेज शिबली पी.जी कालेज से बीएड किया और 1979 में खैर कालेज में शिक्षण कार्य से जुड़ गए। नौकरी में रहते हुए शिक्षा हासिल करने का काम जारी रखते हुए इन्होंने 1980 में अंग्रेजी विषय से एम.ए. किया और 1994 में उर्दू विषय से एम.ए. की डिग्री हासिल की।
मास्टर अब्दुल बारी साहब को लाइफटाइम एचीवमेन्ट एवार्ड के लिए चयनित होने पर बुनियाद टीम हार्दिक बधाई और मुबारकबाद देती है। बुनियाद टीम  की तरफ से अब्दुल बारी साहब को लाईफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड के लिए चुने जाने पर शिक्षा क्षेत्र से जुड़े शिक्षक, प्रबन्धक, छात्रों में हर्ष व्याप्त है। इसी क्रम में मशहूर आलम चौधरी, इनामल्लाह साहब, मुजीबुल्ला ह,शमशेर अहमद, मो अहमद जिप् स, एजाज अहमद कर्खी, सय्यद फिरोज अशरफ, जफीर अली कर खी, शोएब नदवी, फुजेल नदवी, एजाज मुनीर, अफजाल अहमद प्रधान आदि ने प्रसन्नता वयक्त करते हुए बधाई व मुबारकबाद पेश किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे