तरीकत हुसैन
सेमरियावां, संतकबीरनगर। रविवार के दिन हीरा लाल राम निवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद में जिला विज्ञान क्लब की तरफ से प्रतियोगिता संपन्न हुई ।जिसमें जिला के 30 विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
जिसमें सेमरियावा ब्लॉक के एम. एन. पब्लिक इंटर कॉलेज सोनौर गौसी की निकहत फातिमा विज्ञान मॉडल में तृतीय स्थान भाषण प्रतियोगिता में सना खान तृतीय स्थान तथा शैक्षीक उपकरणों की प्रदर्शनी में कहकशा खातून को दूसरा स्थान मिला इन बच्चियों को खलीलाबाद के सी.ओ.और संत कबीर नगर के ए.डी.एम.जिला विज्ञान की आयोजक निशा यादव व हीरा लाल राम निवास इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बच्चों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया
बच्चों की इस उपलब्धि से एम. एन. पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक शोएब अहमद नदवी ने बच्चों और अध्यापकों व विद्यालय परिवार का उत्साहवर्धन व नकद पुरस्कार दे कर सम्मानित किया।इस सफलता पर मो अहमद, महमूद अहमद पूर्व प्रमुख,अफजाल अहमद प्रधान, फ़ुजेल नदवी, जफीर अली कर्खी, अनवार आलम चौधरी, मुजीबुर्रहमान कासमी ,फिरोज नदवी,एजाज अहमद कर्खी,ने बच्चों की इस सफलता पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि जनपद में क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ