Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

वजीरगंज पुलिस ने अलग-अलग मामले में महिला सहित तीन को किया ग्रिफ्तार


डॉ ओपी भारती 

वजीरगंज(गोंडा)।वजीरगंज पुलिस ने शराब की दूकान पर चढ़ कर मारपीट करने के आरोपी सहित एक व्यक्ति को नशीली गोलियों व एक महिला को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे ने बताया कि क्षेत्र की तुर्काडीह बाजार में स्थित सरकारी देशी शराब की दूकान पर चढ़ कर कप्तान सिंह निवासी सेहरिया ने शुक्रवार अपरान्ह सेल्समैन हरि शंकर तिवारी निवासी बरईपुर थाना कोतवाली देहात को गालियां देते हुए मारापीटा,ईंट पत्थर फेंका व उसे दूकान में बंद कर दिया था।जिसका केस सेल्समैन ने शनिवार को दर्ज कराया था।मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक,एस आई अखिलेश यादव व आरक्षी दया यादव की टीम ने आरोपी को रविवार दोपहर में सेहरिया नहर पटरी से एक पंच एल्युमिनियम के साथ गिरफ्तार कर धारा 342,336,452,504 व 506 आईपीसी के अंतर्गत जेल रवाना किया।दूसरे केस में प्रभारी निरीक्षक, एस आई भोला शंकर, मुख्य आरक्षी विजय सिंह व आरक्षी मनोज कुमार की टीम ने शनिवार को बंधवा चौराहा-जमलापुर मार्ग से अनीस निवासी बिरहमतपुर को 100 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल रवाना किया।तीसरा केस मंजू सिंह निवासिनी नयपुर के विरुद्ध दर्ज किया गया।जिसे मुखबिर की सूचना पर रविवार को प्रभारी निरीक्षक,एसएसआई जितेंद्र कुमार,आरक्षी अंजनी तिवारी,महिला आरक्षी गण प्रज्ञा सिंह व आकांक्षा देवी की टीम ने 20 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे