अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के पुरैनिया तालाब स्थित आसिया स्किन क्लिनिक फरियाद फाउंडेशन कार्यालय पर फाउंडेशन के सभी सदस्यों की एक आवश्यक बैठक मंगलवर आयोजित की गई । बैठक में आदर्श प्रेस क्लब के अध्यक्ष, महामंत्री, संगठन मंत्री, संरक्षक, कोषाध्यक्ष, सदस्य आदि लोग उपस्थित रहे । आदर्श प्रेस क्लब व फरियाद फांउडेशन के सभी लोगों के बीच होली त्योहार को देखते हुए होली मिलन समारोह पर चर्चा किया गया। बैठक में फरियाद फाउंडेशन के संचालक डॉ अख्तर रसूल द्वारा बताया गया कि मार्च के दूसरे सप्ताह में भगवतीगंज में निःशुल्क मेडिकल कैम्प करने का निर्णय लिया गया है । उन्होंने ने बताया कि तीसरे सप्ताह में मेडिकल कैम्प का आयोजन सेखुईकला चौराहे पर किया जाएगा। अगले महीने अप्रैल माह की कार्ययोजना पर भी चर्चा हुआ । डा0 रसूल ने कहा कि अप्रैल माह में जरूरतमंद बच्चों को स्कूल किट बांटें जाएंगे एव होली के मुबारक महीने को देखते हुए जरूरतमंदों को होली के मिठाई भी दिये जायेंगे । बैठक में संस्थापक सदस्य डी पी सिंह बैस, वरिष्ठ पत्रकार शीतला प्रसाद मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार घन श्याम मिश्रा, अमर जीत, असलम खान, व शिवांशु शुक्ला सहित कई लोग लोग मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ