अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए 40 शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं । आवेदन किए हुए 37 अभ्यर्थियों का गुरुवार को विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली की अध्यक्षता में साक्षात्कार संपन्न हुआ ।
उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र हर्ष प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षित युवा बेरोजगार हेतु स्वरोजगार स्थापित करने के लिये ‘‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना‘’ संचालित की गयी है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 10 एवं प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना में 30 आवेदन पत्र प्राप्त हुये हैं, जिनमें से 03 अभ्यर्थी साक्षात्कार के दौरान अनुपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली की अध्यक्षता में आज विकास भवन में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार गठित कमेठी के द्वारा लिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने जिले के युवाओं से अपील की कि वे स्वरोजगार हेतु जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र से जुड़कर केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ उठायें और अन्य बेरोजगार युवाओं को भी इस योजना से अवगत करायें। गठित कमेटी में मुख्य विकास अधिकारी, एलडीएम आर0के0 विश्नोई, उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी रामचन्द्र, वरिष्ठ कनिष्ठ लिपिक रियाज अहमद व अभ्यर्थी मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ