Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

वह मुझे अपना तरफदार समझ लेता है..


रानीगंज बभनमई में राष्ट्रीय काव्य महोत्सव में बही काव्य की धारा
कलमकारों ने देश के हालात पर बड़ी बेबाकी से किया प्रहार
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ |  वह मुझे अपना तरफदार समझ लेता है, मेरी खामोशी को इकरार समझ लेता है..। देश की मशहूर शायरा शाइस्ता सना ने यह पंक्ति पढ़ी तो पूरा मजमा वाह-वाह कर उठा। रानीगंज के बभनमई में बुधवार की रात राष्ट्रीय काव्य महोत्सव में सना के साथ ही कई नामी-गिरामी कवियों ने महफिल में जान डाल दी। मौसम के बीच में खराब होने के बाद भी लोगों ने कवियों का पूरा आदर किया व रात भर कविताएं सुनने को जमे रहे।
इस मौके पर चोटी के हास्य कवि पद्मश्री डा. सुनील जोगी की पंक्ति एंटी रोमियो पर व्यंग्य करती रही..चाहत के समंदर में उतरने नहीं दूंगा, महबूब की गलियों से गुजरने नहीं दूंगा, एक रोमियो से योगी जी ने बात ये कही, जो मैंने न किया तुम्हे करने नहीं दूंगा..। राजस्थान की सपना सोनी की पंक्तियां खूब सुनी गई..मुझे संसद में बिठा दे रे ओ सैंया दीवाने, तुम्हें पीए मैं बना लूं रे ओ सैंया दीवाने..। गीतकार डा. राजीव राज ने गीत से वाहवाही लूटी..उमरिया एक सड़क वीरान, कहां है मंजिल किसको ज्ञान। पवन आगरी, आशीष अनल के बाद हाशिम फिरोजाबादी ने महफिल में रवानी डाली। उन्होंने देश प्रेम का संचार करते हुए सुनाया..जिनके हाथों से तिरंगा न संभाला जाए, ऐसे नेताओं को संसद से निकाला जाए..। इस अवसर पर संयोजक गजलकार डा. नागेंद्र अनुज ने शाहीन बाग मामले पर निशाना साधते हुए पढ़ा..बर्िछयां तीर भाले नहीं चाहिए, घर जलाकर उजाले नहीं चाहिए। देश मेरा सलामत रहे दोस्तों, मुझको मस्जिद शिवाले नहीं चाहिए..।
संचालन मैनपुरी के सतीश मधुप ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रानीगंज के विधायक अभय कुमार धीरज ओझा ने कहा कि रानीगंज साहित्य व धर्म की उर्वरा धरती है। यहां कवि डा. हरिवंश राय बच्चन जन्मे और गोस्वामी तुलसी दास की राजापुर जन्मस्थली प्रमाणित होने वाली है। अरसे से विकास को तरस रहे क्षेत्र की तस्वीर बदली जा रही है। बाराही महोत्सव को शुरू किया गया। दांदूपुर स्टेशन का नाम बदला जा रहा है। सड़कें, पुल, अस्पताल बन रहे हैं। इंजीनियरिंग कालेज बन रहा है। कहला का कायाकल्प हो रहा है। विधायक धीरज ओझा ने कहा कि क्षेत्र की जनता ही उनकी ताकत है। उसके सम्मान पर आंच नहीं आने दी जाएगी। विकास कार्यो में गुणवत्ता का खास ध्यान है। किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योगी सरकार की मंशा है कि सबका साथ-सबका विकास। इसी पर कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में विधायक सदर राजकुमार पाल, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, जिलाध्यक्ष हरि ओम मिश्र, शरद शुक्ला, जयेंद्र नाथ उपाध्याय, अजय ओझा, नीरज ओझा, सभापति द्विवेदी, शिवम ओझा, ओम प्रकाश पांडेय अनिरुद्ध रामानुजदास, संतोष दुबे, सुधाकर दत्त मिश्र, सुनील गोयल, मंत्री के प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, मीडिया प्रभारी ललित तिवारी, तरुण तिवारी, वेद प्रकाश, परमा महाराज, समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य, प्रमुख राकेश सरोज, लल्लन परिहार, श्याम शंकर उपाध्याय, दीपक, अंगद मौर्य मौजूद रहे। एसडीएम राहुल यादव, सीओ डा. अतुल अंजान, तहसीलदार श्रद्धा पांडेय, प्रवीण मिश्र, अनुज उपाध्याय, अशोक जायसवाल, शिव सागर शुक्ल ने भी कवियों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर आयोजन समिति ने रानीगंज में विकास कार्यो का इतिहास रचने पर विधायक धीरज ओझा को 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। प्रारंभ में संचालन रवींद्र अजनबी व हर्ष बहादुर हर्ष ने किया। सरस्वती वंदना कवि सुधीर श्रीवास्तव ने की। हजारों की भीड़ ने रातभर कविता का आनंद लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे