Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कोरोना वायरस से जागरूक कर कराई पोषण स्वास्थ्य जागरूकता प्रतियोगिता


अखिलेश्वर तिवारी
प्रश्नोत्तरी, चार्ट व पोस्टर प्रतियोगिता से परखी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की जानकारी
बलरामपुर ।। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना वायरस से बचाव का प्रशिक्षण देने और उनकी पोषण स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को परखने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की योग्यता का परीक्षण किया जा सके। प्रतियोगिता में विजेता कार्यकर्ताओं को समारोह का आयोजन कर पुरस्कृत भी किया जाएगा। 

इसे भी देखे :वीडियो 

                         बाल विकास परियोजना देहात पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए सीडीपीओ राकेश शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में गृह भ्रमण के दौरा सभी कार्यकर्ता लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के सरल तरीकों पर चर्चा करें। उन्होने कहा कि लोगों को बताएं कि वे साबुन व साफ पानी से अपने हाथ दिन में कई बार धुलें। खांसते व छीकते वक्त अपना नाक टीशू व रूमाल से ढंकें। इस्तेमाल किये गये टीशू को कूड़ेदान में फेंकें। खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी हो तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क करें। लक्षण दिखने के बाद समाप्त होने तक घर पर ही आराम करें। अन्य लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर बात करें। कार्यक्रम के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की पोषण स्वास्थ जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रश्नोत्तरी, चार्ट व पोस्टर प्रतियोगिता में 40 भारी संख्या में कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया। ऊपरी आहार, पोषण व स्वास्थ्य ज्ञान संबंधी प्रश्नों को लेकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में श्रुतिकीर्ति व आराधना ने प्रथम, उपमा श्रीवास्तव, सत्यवती मिश्रा व अनीता तिवारी ने द्वितीय तथा रीमा व मीना देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊपरी आहार, टीकाकरण, एनीमिया की रोकथाम व कोरोना वायरस को लेकर आयोजित चार्ट व पोस्टर प्रतियोगिता में लक्ष्मी, सुनीता व पूनम प्रथम, तसनीम जहाँ द्वितीय व सुमन पांडेय व आलिया खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान पोषाहार एवं स्थानीय साग सब्जी से बने विभिन्न व्यंजनों का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम के समापन पर मौजूद सभी से हैण्डवाश की एक्टीविटी भी कराई गई। इस दौरान मुख्य सेविका प्रमिला पाण्डेय, किरन त्रिपाठी, प्रेमलता, प्रीतिमा श्रीवास्तव, डीएनएस सीमा शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे