Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खजुरी में वालीबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


दुर्गा सिंह पटेल 
मसकनवा गोंडा।अमर शहीद बाबू द्वारिका सिंह विद्यालय में स्वर्गीय राम नवल सिंह स्मारक वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम खजुरी में रुद्र बहादुर सिंह उर्फ हेमू सिंह की अध्यक्षता में की गई।  वालीबाल प्रतियोगिता के आयोजन में युवाओं ने भरपूर जोश व उत्साह से अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में गोनहा, मंडफ़,महुआ,अचलपुर जैसे दर्जनों टीमों ने हिस्सा लिया। पहला सेमीफाइनल मैच मड़फ और संजय गाँधी इंटर कॉलेज गोनहा के बीच खेला गया।
जिसमें  संजय गाँधी इंटर कॉलेज गोनहा ने मैच जीत कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल महुआ और अचलपुर टीम के साथ खेला गया। जिसमे महुआ टीम ने अचलपुर को हरा कर फाइनल में अपनी जगह बनाई।  जिसमें संजय गाँधी इंटर कॉलेज गोनहा और महुआ की टीम ने फाइनल मैच में प्रतिभाग किया।  वॉलीबॉल खेल शुरू होने से पहले  मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के छात्र सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह उर्फ राहुल और विशिष्ट अतिथि छात्रसंघ अध्यक्ष साकेत महाविद्यालय आयोध्या अभाष कृष्ण यादव उर्फ कान्हा यादव ने सभी टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिला कर परिचय प्राप्त किया। खेल में आये हुये सभी अतिथियों का विद्यालय प्रबंधक हेमू सिंह और विद्यालय की गुरुजनों द्वारा माला पहनाकर स्वगात किया गया।
छात्र सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा की गाँव से ही खेल की प्रतिभाएं निकलती हैं इसलिए खेल कोई भी हो लग्न और रुचि के साथ खेलना चाहिए। अपने भाषण में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जिक्र करते हुए कहाँ की सपा मुखिया ने खेल को ग्रामीण स्तर उतारने का काम किया था।
उनका मुख्य उद्देश्य है कि हम अपने प्रदेश के युवा खिलाड़ियों आगे ले जाये जिससे देश और विदेश में भी हमारे प्रदेश का नाम हो। आयोजन के इस मौके पर आनंद सिंह,तरुण सिंह, सिद्धार्थ सिंह,  राहुल सिंह,उद्घोषक सत्येंद्र सिंह,प्रबंधक संत बहादुर सिंह,

 आयोजक रुद्र बहादुर सिंह हेमू,सौरभ सिंह, और शैलेष सिंह मौजूद रहे । इसके अलावा विद्यालय प्रबंधन व सभी शिक्षक गण मौजूद रहे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे