Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मदरसा अरबिया टीचर्स एसोसिएशन ने सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया उत्तर प्रदेश के ज़िला महामंत्री एवं मंडल कोऑर्डिनेटर मौलाना फैयाज अहमद खां  मिस्वाही ने सदर विधायक पलटू राम एवं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस को शिविर कार्यालय पर ज्ञापन मदरसा शिक्षकों तथा मदरसों की समस्याओं तथा हाल ही में हुए एकतरफा जांच रिपोर्ट के बाद हुए कार्रवाई के आदेश पर पुनर्विचार से संबंधित ज्ञापन सौंपा है ।             

                   जानकारी के अनुसार जिला महामंत्री एवं मंडल कोऑर्डिनेटर मौलाना फैयाज अहमद खां मिस्बाही ने ज्ञापन सौपतें हुए सदर विधायक पलटू राम को अवगत कराया कि प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण के आदेशानुसार मदरसों का सत्यापन जिलाधिकारी द्वारा नामित जिला विद्यालय निरीक्षक, उप जिला अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक अधिकारी द्वारा कराई गई थी तथा उच्च अधिकारियों द्वारा भी क्रास चेकिंग कराई गई थी । उसके बाद जो मदरसे मानक के अनुरूप पाए गए थे वह संचालित हैं, लेकिन बीच में कुछ अधिकारियों द्वारा गलत तरीके से एवं मानक की जानकारी न रखते हुए ऐसे मदरसों को मानक विहीन बता दिया है, जो 50 वर्षों से चल रहे हैं। इस कारण से मदरसों में कार्यरत कर्मचारियों का मानदेय नहीं मिल पा रहा है और मार्च में बजट वापस हो जाएगा। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मानक की जानकारी रखने वालों के द्वारा जांच कराने का अनुरोध किया। सदर विधायक पलटू राम ने शासन की मंशा के अनुरूप आश्वासन देते हुए जिला अधिकारी को पत्र लिखकर तथा व्यक्तिगत रूप से संपर्क करके पूरे प्रकरण की पुनः जांच  कराने के आश्वासन के साथ कहा कि मोदी, योगी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के संकल्पों के साथ सभी को न्याय दिलाते हुए स्वच्छ प्रशासन भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था की पक्षधर है। उन्होंने कहा कि किसी के साथ अन्याय एवं पक्षपात होने नहीं दिया जाएगा तथा दोषी अधिकारियों कर्मचारियों एवं फर्जी मदरसों को भी बख्शा नहीं जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे