शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । नगर स्थित अमर एकेडमी के वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर उत्कृष्ट स्थान पाने वाले 55 छात्र- छात्राओं को सम्मान पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एडीएम शत्रोहन वैशय का सारस्वत अभिनंदन विद्यालय के प्रबंधक केपी सिंह ने किया ।
इस मौके पर उत्कृष्ट स्थान पाने वाले 55 छात्र- छात्राओं को सम्मान पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एडीएम शत्रोहन वैशय का सारस्वत अभिनंदन विद्यालय के प्रबंधक केपी सिंह ने किया ।
वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए एडीएम ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को सीखें माता-पिता तथा बड़ों का सम्मान करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ दयाराम मौर्य ने किया। इस मौके पर समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य ,उमेश कुमार सिंह ,अमृत, रेनू पटेल ,प्रीति ,विनय श्रीवास्तव सहित आदि रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ