Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

होली मंगल मिलन व सम्मान समारोह समारोह आयोजित


भारी संख्या मे समाज के लोग शामिल होकर कायम किया एकता का मिशाल
फाग गीतों के धुन पर जमकर थिरके और खेला फूलों की होली
(शिवेश शुक्ल )
नई दिल्ली |ब्रह्मदेव समाज जोड़ने का काम करता है ,तोड़ने का नहीं इंसानियत कायम रखनी चाहिए आपसी सौहार्द को कभी नहीं बिगड़ने देना चाहिए | यह बाते हिंदुओं के पवित्र त्यौहार होली पर गीता कॉलोनी स्थित वाटिका पैलेस में ब्रह्मदेव समाज के आयोजकत्व पंडित बालकृष्ण शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित होली मंगल मिलन एंव भव्य सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए ब्रह्मदेव समाज के संस्थापक एवं असिस्टेंट कमिश्नर पंडित राकेश कुमार शुक्ला ने कही |उन्होने कहाकि ब्रह्मदेव समाज हर समय सभी समाज के लोगों को लेकर चलने का काम करता है |कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसीपी दिल्ली पुलिस पंडित जितेंद्र मणि त्रिपाठी, डीआईजी (सीआरपीएफ) एल एन मिश्रा,एडिशनल डायरेक्टर डी पी मिश्रा रहें | इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने कहा कि त्यौहार मनुष्यता का संदेश देता है, गंदगी चाहे बाहरी हो या भीतरी इससे मनुष्यता तो लाभ प्राप्त नहीं हो सकता | बाहरी गंदगी शरीर को नुकसान देती है तो भीतरी वैभव को, गंदगी पूरी दुनिया को नुकसान पहुंचाती है |इस मौके पर महिला दिवस की शुकामनाए देते हुए महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि बताते हुए सभी से शांति व भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील की।लोगो ने कहाकि ब्रह्रादेव समाज हमेशा राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित रहा और आगे भी रहेगा।
ब्रह्राण समाज को अपनी आवाज उठाने के लिए राजनीति में आगे आना होगा।आपसी मतभेद व अहंकार त्याग कर समाज सेवा करें और नाम रोशन करें। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रवि दुबे, संजीव कुमार दीक्षित,दिल्ली प्रभारी आनंद मोहन दीक्षित,राष्ट्रीय सयुक्त सचिव पंडित बी के पाण्डेय, प्रमोद कुमार शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, कमलेश पांडेय, अमित कुमार तिवारी ,राजेशकुमार, वाइ के शर्मा, आदर्श पांडेय, प्रमोद कुमार शर्मा ,अमित कुमार मिश्रा, राजबहादुर शर्मा ,रोहित बरुआ, श्रीमती उर्मिला चतुर्वेदी ,श्रीमती शालिनी सुजाता ,भावना आदि लोगों ने शामिल होकर कार्यक्रम में चार चांद लगाया |उक्त समारोह में सभी लोगों ने चंदन लगाकर फूलों के साथ जमकर होली खेली और एक दूसरे को शुभकामनाए दी |इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का भी किया गया जो होली के फाग गीतों से गुजता रहा ,जिसे उपास्थितजनों ने खूब सराहा |इस मौके पर होली के पर्व पर फाग के गीतों के धुन पर लोगो ने जमकर थिरके | कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का शील्ड देकर सम्मानित किया गया | इस मौके पर समाज के सदस्यों व पदाधिकारियों के साथ महिलाए व पुरूषों ने भारी  संख्या में उपास्थित दर्ज करा कर एकता की मिशाल कायम कर कार्यक्रम का लुप्त उठाया |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे