सुनील उपाध्याय
बस्ती:पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने बस्ती रेल्वे स्टेशन के पास दो शातिर जालसाजों को अरेस्ट किया है, ठगों का यह गैंग फर्जी आईडी पर निकाले सिम से लोगों को रैंडम काल करते थे और उन को ठगी का शिकार बनाते थे, पुरानी बस्ती थाने में रामसहाय नाम के व्यक्ति ने तहरीर दी,
तहरीर में 19 लाख ठगी की शिकायत की गई, जिसपर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की, पीड़ित राम सहाय के पास पहले फोन आया और उन के बेटे को बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर 3.5 लाख ठगे, इस के लिए उन्होंने बाकायदा पंकज शर्मा नाम के फर्जी अधिकारी से बात कराकर उन को यकीन दिलाया, जिसके बाद पीड़ित ने 3.5 लाख रूपए खाते में ट्रांसफर कर दिए, इस के बाद उन की बेटी की सरकारी नौकरी वाले युवक से कराने का झांसा देकर और लोन पर कार दिलाने के नाम पर 15.5 लाख की ठगी की, पुलिस और सर्विलांस की टीम ने जब इस पर जांच शुरू की तो इन ठगों के बारे मे जानकारी हुई,
कानपुर के घाटमपुर निवासी अतुल गुप्ता और सत्येन्द्र सिंह को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बस्ती रेल्वे स्टेशन से अरेस्ट किया, इन के पास से ठगी के 2 लाख 48 हजार 600 रूपए बरामद हुए, इस के अलावा 5 एटीएम कार्ड, 4 बैंक पासबुक, एक चेकबुक, लैपटाप पुलिस ने बरामद किया, एसपी हेमराज मीणा ने बताया की मई 2019 से दिसम्बर 2019 तक इन के खातों की डिटेल निकाली गई तो उस में लगभग 50 लाख का ट्रांजेक्शन हुआ है, ये लोग दूसरों का एटीएम कार्ड जालसाजी कर प्राप्त कर लेते थे, और उन के खातों में ठगी का पैसा मंगाते थे और बाद में एटीएम से पैसा निकाल लेते थे, कानपुर के घाटमपुर में कई ऐसे गांव हैं जहां के बहोत से युवक इसी तरह के ठगी का काम करते हैं, लोगों को फर्जी सिम कार्ड से रैंडम काल करके ठगी करते हैं, फिलहाल इन जालसाजों को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ