Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बेमौसम बरसात से टूटी किसानो के उम्मीद कमर


दुर्गा सिंह पटेल 
मसकनवा गोंडा:दो दिन से हो रही रुक-रुक बेमौसम बरसात किसानों के लिए आफत बन गई। बिजली गरज व तेज हवाओं के साथ हुई बरसात के कारण फसलें चौपट हो गईं। गेहूं, सरसों की खड़ी फसल खेतों में बिछ गई है।  इससे किसानों को कम पैदावार होने व फसल सड़ जाने की चिंता सताने लगी है। सब्जी के खेती में पानी भर जाने से सब्जी मटर, आलू, बैगन, खीरा, लौकी, करेला, घुइया, पालक, धनिया सहित अन्य फसल चौपट हो गई हैं।
वीडियो 

क्षेत्रीय किसान रमेश मौर्या, ओम प्रकाश मौर्या, अर्जुन प्रसाद, संतलाल, रामरूप, रामबाबू, झिनकू प्रसाद मौर्या आदि का कहना है कि बैमौसम हुई बरसात गेहूं के फसल के साथ सब्जी की फसल बर्बाद हो गयी है। जिससे किसानों के लाखों रुपए के लागत से उगाये गए फसल चौपट हो गई हैं। वही बरसात से अस्पताल, दर्जनों प्राथमिक विद्यालय में पानी भर गया है। तेज हवा के कारण जगह-जगह पेड़, बिजली के पोल गिर जाने से क्षेत्र के बिजली गुल हो गई।
माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य खगेन्द्र जनवादी, जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव आशीष सिंह, अध्यक्ष दुर्गा सिंह पटेल, दीपक वर्मा, आदि ने बरसात से किसानों की नुकसान हुये फसलों का आंकलन कर शीघ्र मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे