अखिलेश्वर तिवारी
विश्वविद्यालय परीक्षा के आठवें दिन ही घोषित किया परास्नातक अंग्रेजी का पहला परिणाम
बलरामपुर ।। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो०सुरेन्द्र दुबे के नेतृत्व में आज एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया । टीम कुलपति द्वारा अत्यन्त सीमित संसाधनों और जटिल परिस्थितियों के बाबजूद 29 फरवरी से प्रारम्भ हुयी विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 2020 के 8 वे दिन ही आज पहला परीक्षा परिणाम घोषित किया गया ।
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह परिणाम किसी एक महाविद्यालय का नही वरन विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के एम०ए०प्रथम वर्ष अंग्रेजी पाठ्यक्रम संचालित करने वाले सभी महाविद्यालयों का है, जिनकी परीक्षा 06 मार्च 2020 को संपन्न हुयी । इस उपलब्धि के लिए कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र दुबे ने विश्वविद्यालय परीक्षा एंव मूल्यांकन व्यवस्था में प्रत्यक्ष या परोक्ष सहयोग करने वाले सभी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। घोषित परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक बेवसाइट यहाँ पर क्लिक करके देखा जा सकता है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ