Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मानव जीवन की रक्षा करता है रक्तदान -: नितिन


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | ‘रक्तदान से ज्यादा अनमोल योगदान कुछ और नहीं हो सकता, क्योंकि यह मानव जीवन की रक्षा करता है। रक्तदान न सिर्फ दूसरों की जिंदगी बचाता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभदायी माना गया है। इससे जुड़ी भ्रांतियों को मिटाने के लिए लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना जरूरी है।’ यह बाते मां हर - हर गंगे सेवा ट्रस्ट के आयोजकत्व में नगर के चौक घंटाघर के पास रविवार को आयोजित विशाल रक्तदान शिविर के मौके पर  उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए  संघ के विभाग प्रचारक नितिन जी ने कही। इस दौरान उन्होंने ट्रस्ट के द्वारा समाज में किए जा रहे सेवा कार्यो की सराहना करते हुए रक्तदान को महादान बताया | रक्तदान शिविर का उद्घाटन  संघ के विभाग प्रचारक नितिन जी व यश भारती सम्मान से सम्मानित डॉ• शिवानी मातानहेलिया तथा ट्रस्ट के संस्थापक अश्वनी सोनी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया |
इस मौके पर शिवानी मातानहेलिया ने 
कहा कि हम हर वक्त मानवता कि सेवा के लिए तत्पर एंव प्रयत्नशील है। उन्होंने इस दौरान अन्य नागरिकों को रक्तदान में  आगे आने का आवाहन करते हुए कहा कि रक्तदान करने से शरीर को हानि नहीं होती है, बल्कि स्वास्थ्य बेहतर होता है। इस मौके पर  मां हर हर गंगे सेवा ट्रस्ट के संस्थापक व भाजपा नेता अश्वनी सोनी ने कहा कि रक्तदान एक जीवन प्रदान करने वाली गतिविधि है। यही वजह है कि इसे ‘महादान’ कहा जाता है।
आपके रक्त की बूंद का हर कतरा किसी के जीवन का स्रोत बन सकता है। इसकी कमी की वजह से किसी की जान न जाए, इसके लिए मां हर - हर गंगे सेवा ट्रस्ट की ओर यह आयोजन किया गया है | ट्रस्ट सदैव गरीब असहाय की मदद कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत है। संस्था के अध्यक्ष व रक्तदाता विजय शुक्ला कहते हैं कि - रक्तदाता होना गर्व की बात है | रक्तदान एक इंसान का दूसरे इंसान के प्रति समर्पण को भी दर्शाता है | आयोजित रक्तदान शिविर में स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करने वालों में  प्रमुख रूप से राकेश चौधरी, दिनेश प्रताप सिंह ,सुरेश सरोज, विजय शुक्ला ,अश्वनी सोनी, उज्जवल दुबे, संजय सिंह ,हिमांशु ,आनंद सोनी, विकास यादव ,शिवम दुबे ,रज्जू , राजीव सिंह, अभिषेक सोनी, सहित 50 लोगों ने रक्तदान शिविर में भागीदारी निभाई | इस मौके पर रक्त कोष जिला चिकित्सालय की टीम में डॉ सुरेश सिंह. रमेश यादव. आरसी पांडेय ,कुसुम गुप्ता ,प्रेम प्रकाश मिश्र ,शिवपूजन शर्मा, रंजीत ,अरविंद आदि शामिल रहे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे