Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक के जन्मशती समारोह का हुआ शुभारंभ


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर/गोण्डा ।। भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक आर एस एस के सक्रिय कार्यकर्ता दत्तोपंत ढेगड़े के जन्मशती समारोह का शुभारंभ आज बलरामपुर गोंडा जिलों का संयुक्त रूप से गोंडा के जिला पंचायत सभागार में प्रारंभ हुआ । जन्मशती समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सह संचालक राम प्रकाश गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि जिला संघचालक मानसिंह, व मजदूर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जनपद बलरामपुर तथा गोंडा के विभिन्न ने मजदूर संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। 

                           भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध राष्ट्रीय  ग्रामीण डाक सेवक संघ के मंडल अध्यक्ष पंडित रामानंद तिवारी ने बताया कि मजदूरों के लिए पूरा जीवन संघर्ष करने वाले महान चिंतक दत्तोपंत ढेगड़ी के जन्मशती समारोह का शुभारंभ आज गोंडा के जिला पंचायत सभागार में किया गया । समारोह में जनपद बलरामपुर तथा गोंडा के विभिन्न मजदूर संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में बोलते हुए अतिथियों ने दत्तोपंत जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम आज भी उनके आदर्शों पर चलकर उन्हें   सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं । उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर हम मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ सकते हैं। दत्तोपंत हमेशा मजदूरों के हक की लड़ाई में अग्रसर रहे हैं । नेताओं ने वर्तमान परिस्थितियों में मजदूरों के सामने उत्पन्न विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की ।विभिन्न विभागों के मजदूर प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित समस्याओं को भी नेताओं के समक्ष रखा । शासन तथा प्रशासन द्वारा श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण के प्रति उदासीनता का मामला भी कार्यक्रम के दौरान चर्चा का विषय बना रहा। कार्यक्रम के दौरान बलरामपुर जिले के आशा संगिनी महासंघ की जिला मंत्री बिंदू विश्वकर्मा, आंगनबाड़ी संघ के जिला अध्यक्ष ललिता तिवारी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेखा, व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अविनाश सहित चीनी मिल मजदूर संघ, रोडवेज मजदूर संघ, रेलवे मजदूर संघ सहित कई विभागों के मजदूर संघ प्रतिनिधि सम्मिलित हुए । समारोह में उपस्थित सभी नेताओं ने दत्तोपंत ढेगड़े के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे