Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

होली में हुरदंग मचाने वालो की खैर नही


रमेश कुमार मिश्र
गोण्डा।गोण्डा जिले के वजीरगंज थाने के इंस्पेक्टर की हनक से अपराधियों में भगदड़ मची हुई है अबैध कारोबारियों का व्यापार बन्द होने के कगार पर है।होली में हुरदंग मचाने की मनसा पाले लोगो को इंस्पेक्टर की सख्त चेतावनी है अगर हुरदंग मचाने की कोसिस की तौ खैर नही है।
बताते चले की गोण्डा जिले के वजीरगंज थाने में तैनात तेजतर्रार कर्तव्यनिष्ठ इंस्पेक्टर संजय कुमार दूबे की हनक से अपराधियों में दहसत फैली हुए है।ताबड़तोड़ छापेमारी से अबैध कारोबार करने वाले लोगो का कारोबार धरासाई होगया है।या यो कहे की बन्द होने के कगार पर है।वही होली में हुरदंग मचाने वाले लोगो को नसीहत देते हुए सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है।
पूछने पर कच्ची शराब के एक अबैध कारोबारी ने कहा की साहब बहुत सख्ती कीए हुए है।हम लोगो का सारा कारोबार बन्द हो गया है।रोज दो से तीन लोग पकड़े जारहे है अब कोई दूसरा रोजगार ढ़ूढ़ना पड़ेगा।
क्या कहते है इंस्पेक्टर.
इंस्पेक्टर संजय कुमार दूबे ने बताया की अपराध करने या करवाने वाले लोगो के लिए वजीरगंज थानक्षेत्र में कोई जगह नही है।अगर पकड़े गये तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी अबैध कच्ची शराब अफीम या चरस का कारोबार करने वाले लोगो को चिन्हित करके छापेमारी होरही है किसी भी कीमत पर अबैध कारोबार बरदास्त नही है।होली के त्यौहार को शान्तिपूर्ण रूप से मनाने की अपील थानाक्षेत्र के लोगो से की गयी है हुरदंग मचाने वाले लोगो के ऊपर पाबन्द की कार्यवाही की जारही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे