Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

तुलसीपुर:मंडी समिति में सोशल डिस्टेंस को लेकर पुलिस की कार्यवाई


अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
व्यापारियों में आक्रोश, पुलिस पर लगाया मारपीट करने का आरोप
जिलाधिकारी से की कार्यवाही की मांग, कार्रवाई ना होने पर मंडी बंद करने की चेतावनी

बलरामपुर तुलसीपुर ।।  जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर मंडी समिति में  सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराने पहुंची पुलिस टीम पर सब्जी व्यापारियों ने मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मंडी समिति सचिव के माध्यम से जिला अधिकारी को को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है । 

                        जानकारी के अनुसार नवीन मंडी तुलसीपुर के फल एवं सब्जी व्यापारियों ने एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के नाम द्वारा सचिव कृषि उत्पादन मंडी समिति को दी  है, जिसमे बताया गया है कि 25 अप्रैल को प्रातः लगभग 8 बजे पुलिस की गाड़ी जिसमें तीन चार होमगार्ड बैठे थे नवीन मंडी समिति पहुँचकर वहाँ फल एवं सब्जी की विक्री कर रहें व्यापारियों के साथ गाली गलौज करतें हुए मारने पीटने लगे । पुलिस की कार्यवाही के चलते फुटकर व्यापारी मंडी परिसर से भागने लगे जिससे मंडी परिसर में भगदड़ की स्थिति बन गई। इस मार पीट की घटना में कई व्यापारियों को चोटें आई है। प्रार्थना पत्र में आगे कहा गया है कि इस तरह के हमले से व्यापारी बहुत ही व्यथित हैं। प्रार्थना पत्र में व्यापारियों द्वारा माँग की गई है कि पुलिस चालक पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाए। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घण्टे के अन्दर कोई कार्यवाई नही की गई तो सभी फल एवं सब्जी विक्रेता अपनी व्यावसायिक दुकानें बंद कर देंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रसाशन की होंगी। मारपीट अली वारिस एंड कम्पनी के प्रोपराइटर सोनू, मो.इरशाद एंड कम्पनी के प्रो.मो.अनवार, मो.याकूब एंड कम्पनी के प्रो.इम्तियाज चोटिल हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक वकील पांडे ने आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि मंडी समिति में पुलिस टीम सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए गई हुई थी । व्यापारियों को सोशल डिस्टेंस अनुपालन करने में समस्या हो रही है, जिसके कारण बेबुनियाद आरोप लगाकर पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे