Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बभनान: चौबीस दिन से अनवरत गरीबों को लंच पैकेट पहुंचा रही राष्ट्रसेवा रसोई

मिथलेश शुक्ला ( नीतू पंडित)


प्रतिदिन आठ सौ लंच पैकेट हो रहा वितरित
 युवाओं का सहयोग करने के लिए व्यवसायी भी साथ

 राष्ट्रसेवा रसोई बभनान के वालेन्टियरो द्वारा तैयार की जा रही पैकिंग

बभनान गोण्डा:राष्ट्र सेवा रसोई बभनान आठ सौ गरीबों तक लाकडाउन के दूसरे दौर में भी लंच पैकेट पहुंचा रही है । युवाओं के इस पहल को देखकर कस्बे के व्यवसायी भी कदम से कदम मिलाकर चल रहें हैं।
राष्ट्र सेवा रसोई के संचालक मुख्य  प्रबल मालानी ने बताया कि राष्ट्र सेवा रसोई बभनान का उद्देश्य है कि हर गरीब निराश्रित परिवार के हर सदस्य को भोजन पहुंचे। कोई भी सदस्य लाक डाउन में भूखा ना सोने पाए। नोबल कोरोना वायरस  महामारी में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पूरे भारत में दूसरे लाक डाउन का आह्वान किया है। उसी क्रम में प्रतिदिन ठेला,मोची की दुकान,सब्जी की दुकान, फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इस संकल्प के साथ बभनान के युवाओं का दल राष्ट्र सेवा में अपना योगदान देने के  लिय आगे आया। इस राष्ट्र सेवा रसोई के सदस्य बृजेश सिंह,संजय माहेश्वरी,अंकित जायसवाल, अवधेश बाबा, विष्णु कसौधान, मुकेश जायसवाल, सुनील मोदनवाल, विवेक, योगेंद्र मणि तिवारी, रिंकू, राजू, बोधे, विवेक सिंह, सहित तमाम लोगों ने राष्ट्र सेवा रसोई को दूसरा लाक डाउन खत्म होने तक चलाने का संकल्प लिया है। रसोई का संचालन नारायण वाटिका बभनान के परिसर में कुशल कारीगरों द्वारा किया जा रहा है। रसोई में प्रतिदिन मीनू बदला जाता है। साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया जा रहा है। भोजन में लोगों को प्रतिदिन पूडी- सब्जी, वेज बिरयानी,लिट्टी- चोखा,कढ़ी- चावल जैसे व्यंजन तैयार करके लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे