Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सीमावर्ती क्षेत्र रुपईडीहा में सेनिटाईजिंग का दूसरा चरण


राजकुमार शर्मा 
बहराईच :- कोरोना वैश्विक महामारी के चलते देश के बड़े बड़ें शहरों तथा महानगरों में सेनिटीजिंग का काम चल रहा है।उसी से प्रेरणा लेते हुये भारत नेपाल सीमा पर स्तिथ ग्राम पंचायत केवलपुर  (रुपईडीहा) मे प्रधान प्रतिनिधि मो0जुबेर फारूकी लगातार रुपईडीहा कस्बे को सेनिटाइज करने का कार्य युद्ध स्तर पर चला रहे हैं।
पहले चरण में पूरे रुपईडीहा कस्बे को सेनिटाइज़ करने का कार्य पंद्रह दिनों पहले ही किया जा चुका है।
आज दूसरे चरण में मो0 जुबेर फारूकी ने कस्बे की गालियों, मोहल्लों, स्कूलों, मंदिरों, चर्च,थाना,लैण्डकस्टम,एसएसबी बीओपी, डिग्री कॉलेज ,बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बैंकों आदि जगहों पर सेनिटाइजिंग का कार्य शरू कर दिया है।
प्रधान प्रतिनिधि मो0 जुबेर फारूकी ने बताया कि कस्बे में मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए कीटनाशक दवाओं का भी छिड़काव के साथ ही फॉगिंग का कार्य भी किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य पूरे कस्बे को साफ सफाई के साथ साथ वातावरण को शुद्ध किया जाना हैं।
उनके इस कार्य में समाज सेवी  इम्तियाज अली,शमशाद खान(पंच) सफाई कर्मी सुशील, श्यामू ,सोनू,मनीष,रविन्द्र, नरेश आदि लोग शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे