Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

उच्च अधिकारियों द्वारा सीमाओं का निरीक्षण आज भी रहा जारी


एसपी एडिशनल एसपी एसडीएम और सीओ ने बारी-बारी किया निरीक्षण

बलरामपुर  ।। जनपद बलरामपुर को गोंडा से जोड़ने वाली सड़क पर बनाए गए सीमा बैरियर का आज सुबह पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा तथा अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा ने अलग-अलग समय पर पहुंचकर निरीक्षण किया । सीमा पर की जा रही चेकिंग कार्रवाई का जायजा लिया । उन्होंने स्वयं भी टेंपरेचर स्क्रीनिंग कराकर स्वास्थ्य टीम तथा पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक ने सीमा पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि कोई भी वाहन अथवा व्यक्ति बगैर उचित कारण के अंदर जिला में प्रवेश नहीं करेगा । बाहर से आने वाले व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा ।  पुलिस अधीक्षक के बाद अपर पुलिस अधीक्षक सीमा बैरियर पर पहुंचे और उन्होंने भी तैनात कर्मचारियों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को सतर्कता बरतते हुए कोरोना से चल रहे इस जंग में किसी भी प्रकार की छूट ना देने की हिदायत दी । उन्होंनें निर्देश दिया कि कोई भी बगैर पर्याप्त कारण के जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा । दोनों अधिकारियों के बाद उप जिलाधिकारी नरेंद्र नाथ यादव तथा नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह ने भी गोंडा बलरामपुर मार्ग पर बने सीमा बैरियर पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने भी तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए । बता दें कि पिछले कुछ दिनों में इसी मार्ग से होकर कई लोग हॉटस्पॉट जैसे महत्वपूर्ण जगहों से बलरामपुर में आ चुके हैं,  जिसकी खबर प्रसारित होने के बाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बढ़ा चुका है । जिला प्रदर्शन किसी भी प्रकार की कोई चूअक नहीं करना चाहता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे