दिलीप पाठक बने ब्लॉक अध्यक्ष
दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा:- गौरा विधान सभा के युवा नेता राहुल पाठक को ब्राह्मण विकास सेवा संघ का जिला महासचिव बनाया गया है । श्री पाठक के ब्राह्मण हित में किए गए कुशल कार्यों को देखते हुए ब्राह्मण विकास सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुशील दुबे जी ने जिला महासचिव के पद की जिम्मेदारी दी, वहीं दिलीप पाठक को ब्लॉक बभनजोत की जिम्मेदारी दी है । श्री पाठक ने कहा कि मैं ब्राह्मण हूँ और सदैव ब्राह्मणों के हित में कार्य करता रहूँगा । इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष आशीष तिवारी जी ने बधाई देते हुए कहा कि आप लोग ब्राह्मण विकास सेवा संघ में आस्था रखे और निज नई ऊंचाई को छुए, इस मौके पर आलोक पांडेय, डाक्टर सुधीर पांडेय, तबरेज अहमद, मोहम्मद कफील, मनोज राजभर, प्रवीण मिश्रा, राजन, आदि लोगो द्वारा खुशी जाहिर की, और उज्जल भबिष्य की कामना की ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ