दींपो की रोशनी से जगमगा उठा छपिया क्षेत्र | CRIME JUNCTION दींपो की रोशनी से जगमगा उठा छपिया क्षेत्र
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दींपो की रोशनी से जगमगा उठा छपिया क्षेत्र


दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा।कोरोना संक्रमण के खिलाफ देश में सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर छपिया क्षेत्र के लोग भी एकजुट हुए।
रविवार रात के 9 बजते ही घरों के बल्ब बंद कर दी। इसके बाद घर के मुख्य द्वार, बालकनी व छतों पर दीपक, मोमबत्ती व टार्च जलाकर कोरोना महामारी को परास्त करने में अपनी एकजुटता दिखाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार रात जैसे ही घड़ी में 9 बजे लोगों ने घरों की लाइटें बंद कर दीं। लोग घरों के मुख्य द्वार पर आ गए। जबकि अधिकांश छतों व बालकनी में खड़े होकर मिट्टी के दीपक, मोमबत्ती, टार्च और मोबाइल फ्लैश जलाकर प्रधानमंत्री के आह्वान का समर्थन किया। पीएम की अपील को समर्थन देने में ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी पीछे नहीं रहे। गांव- गांव घर-घर तक 9 बजे के बाद दीवाली सा नजारा दिखा।
घंटा व शंख भी बजाए गए
दीपक जलाने के साथ ही तमाम स्थानों पर लोगों ने घंटा बजाए। क्षेत्र के तेज़पुर, मसकनवा, बीरापुर,घनश्यामपुर पटखौली सहित कई जगह लोगों ने घंटा और शंख बजाकर एक दूसरे का उत्साह वर्धन किया। बच्चों में इसे लेकर काफी उत्साह दिखा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे