Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ओम आर्थोपेडिक व मेडिकल सेंटर द्वारा लॉक डाउन के दौरान परामर्श हेतु जारी किया हेल्पलाइन नम्बर


सुनील उपध्याय
बस्ती । ओम आर्थोपेडिक व मेडिकल सेंटर के संरक्षक डॉo डी.के. गुप्ता व  संचालिका डॉo निधि गुप्ता ने सम्पूर्ण जगत में फैली महामारी कोरोना से बचाव के लिये माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किये गये लाक डाउन का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से भयभीत न हों, सतर्कता जरुरी है। सेनेटाइजर न हो तो साबुन व गरम पानी से हाथ धुलें। साथ ही बुखार होने पर डाक्टर से सम्पर्क करें,घर से बाहर न निकलें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई परेशानी है तो ओम सेन्टर परिवार आपके साथ है। आर्थोपेडिक (हड्डी व जोड़ सम्बन्धी) परेशानी के लिये अग्रांकित नम्बर 9415487371 पर फोन करें या व्हाट्सप्प करें। आर्थोपेडिक इमरजेन्सी (फ्रेक्चर व टूट-फूट) आदि के लिये अग्रांकित नम्बर 7379818195 पर फोन
या व्हाट्सप्प करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे