Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:मण्डलायुक्त व डीआईजी ने किया आइसोलेशन वार्ड व क्वारेन्टाइन सेन्टर का निरीक्षण


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में आज देवागन मंडल के मंडलायुक्त महेंद्र कुमार तथा डीआईजी डॉ राकेश सिंह ने औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए किये जा रहे कार्यो व तैयारियों की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त महेन्द्र कुमार ने जिला मजिस्ट्रेट बलरामपुर कृष्णा करुणेश को लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराये जाने, खाद्य वस्तुओं व सब्जियों की होम डिलवरी किये जाने, श्रमिकों, गरीबों को निःशुल्क राशन के वितरण आदि के संबन्ध में निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि क्वारेन्टाइन किये गये व्यक्तियों को भोजन की समस्या न होने पाये। 

                 जानकारी के अनुसार मण्डलायुक्त महेन्द्र कुमार व डीआईजी डा0 राकेश सिंह  ने संयुक्त चिकित्सालय में बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया  तथा सीएमओ को आवश्यक निर्देश दिया । इसके उपरान्त मण्डलायुक्त द्वारा क्वारेन्टाइन सेन्टर एच0आर0ए0 इण्टर काॅलेज उतरौला का निरीक्षण किया गया। यहां पर 11 व्यक्तियों को क्वारेन्टाइन किया गया है। मण्डलायुक्त द्वारा क्वारेन्टाइन सेन्टर पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरिया का निरीक्षण किया गया व सीएमओ का आवश्यक निर्देश दिया गया।  मण्डलायुक्त द्वारा बलरामपुर की जनता व नागरिकों से अपील की कि सभी लोग दिन में कम से कम 10 बार साबुन से हाथ धुलें। सभी लोग ध्यान रखें 01 मीटर की सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये, बेवजह घरों से बाहर न निकलें, जागरूक रहे, स्वस्थ्य रहे। इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट  कृष्णा करुणेश, एसपी देवरंजन वर्मा, अपर जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार शुक्ल, एसडीएम अरुण कुमार गौड़, सीएमओ डा0 घनश्याम सिंह, अपर सीएमओ एके0 सिंघल व समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे