Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मास्क, सैनिटाइजर व साबुन बांटकर समाजसेवी सौरभ श्रीवास्तव ने लोगो को किया जागरूक


■ साथ ही जरूरतमंद लोगों में राशन सामग्री का किया गया वितरण
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। रविवार को कृष्णा एंड गायत्री देवी सेवा संस्थान (एनजीओ) के कोषाध्यक्ष व समाजसेवी सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में मेंहदावल तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा बनकसिया में कोविड-19 के प्रकोप से बचने हेतु मेंहदावल तहसीलदार प्रियंका चौधरी व थानाध्यक्ष करूणाकर पाण्डेय के उपस्थिति में लोगों को जागरूक किया गया। इस   अवसर पर लोगों को मास्क, सैनिटाइजर व साबुन देकर कोरोना से बचने हेतु बार बार हाथ धुलने तथा लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गई तथा गांव के गरीबों को चिन्हित करके संस्था के सदस्यों के सहयोग से उन्हें खाद सामग्री (चावल, तेल, मसाला, सोयाबीन, आलू, प्याज, हल्दी, नमक आदि )वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम में मेंहदावल तहसीलदार प्रियंका चौधरी एवं थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय के साथ ही स्काउट गाइड की टीम भी शामिल रही, जो लोगों को जागरूकता के नियम बता कर लोगों को जागरूक किया और उसके पश्चात तहसीलदार मेहदावल ने संस्था को धन्यवाद देते हुए संस्थान के जन जन की सेवा करने के लिए संस्था का आभार जताया तथा लोगों को जागरूक करते हुए जनता को प्रशासन के सहयोग करने के लिए भी कहा और उसके बाद थाना अध्यक्ष मेंहदावल करूणाकर पांडेय जी ने भी लोगों को बताया कि आप लोग घर के अंदर ही रहे और उसके पश्चात संस्था के कोषाध्यक्ष व कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे सौरभ श्रीवास्तव ने जनता को संबोधित करते हुए कोरोना महामारी में हमेशा जनता के लिए सदैव सेवा करने के लिए संस्था को तत्पर बताया और लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी और लोगों से कहा कि अगर आपके आस कोई भी गरीब व्यक्ति अगर ऐसा हो जिसके पास खाने की वस्तुएं ना हो तो वह इसकी सूचना हमें दें ऐसे लोगों का हर संभव संस्था की तरफ से मदद किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में संस्था के कोषाध्यक्ष व समाजसेवी सौरभ श्रीवास्तव मेंहदावल तहसीलदार प्रियंका चौधरी, थानाध्यक्ष करूणाकर पांडेय, बनकसिया चौकी प्रभारी सुनील सिंह, प्रशांत श्रीवास्तव आशुतोष श्रीवास्तव,राहुल श्रीवास्तव, सुमित मद्धेशिया, शशांक पांडेय, दुर्गेश यादव अजय मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे