Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कोई भूखा ना रहे, मिल प्रबंध तंत्र तैयार : डा अजय द्विवेदी




                    नारायण वाटिका बभनान में हुआ राहत किट का वितरण

गरीबों को राहत किट देते प्रबल मालानी व श्रम अधिकारी सुगर मिल
कृष्ण प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी बभनान
    गरीबों को राहत किट के देते बभनान शुगर मिल के महाप्रबंधक  डॉ अजय द्विवेदी

मिथलेश शुक्ला( नीतू पंडित )
बभनान 
बलरामपुर चीनी मिल इकाई बभनान व बभनान कस्बे के युवाओं की टीम ने कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने का संकल्प लिया है। मिल के मुख्य महाप्रबंधक डॉ अजय कुमार द्विवेदी ने कहा देश के नागरिकों चाहे गरीब चाहे अमीर सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस महामारी के मुश्किल समय में कोई गरीब असहाय भोजन के लिए परेशान हैरान नहीं हो। इसके लिए मिल प्रबंध तंत्र द्वारा राहत किट लोगों तक पहुंचा रही है। 
सोमवार को बभनान कस्बे में स्थित नारायण वाटिका में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए 50 गरीब असहाय परिवारों को राशन, मसाला, तेल, सर्फ, साबुन की राहत किट बलरामपुर सुगर मिल इकाई बभनान द्वारा वितरित की गई। वितरण के दौरान मिल के श्रम अधिकारी केपी सिंह ने कहा कि बभनान कस्बा व आसपास के गरीब एवम् असहाय तक भोजन पहुंचाने में राष्ट्र सेवा रसोई नरायण वाटिका बभनान अग्रणी भूमिका निभा रही है। जिसे देखते हुए मिल द्वारा राहत किट का प्रबंध किया गया है। जिससे रसोई पर भार कम हो। इस मौके पर मिल के आकाश मिश्रा,शक्ति सिंह व राष्ट्र सेवा रसोई के प्रबल मालानी ,बृजेश पाल सिंह, योगेन्द्र मणि तिवारी, संजय माहेश्वरी, अंकित जायसवाल, मुकेश विवेक सिंह,विष्णु कसौधन, उमेश, रिंकू कसौधन,सुनील मोदनवाल, अवधेश बाबा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे