Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:नपाप अध्यक्ष ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी से मांगा सहयोग


आलोचकों का जताया आभार, कहा आलोचनाओं से मिलती है सुधार की प्रेरणा
अखिलेश्वर तिवारी 
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में कोरोना वायरस जैसी महामारी को फैलनें से रोकनें के लिए नगर पालिका परिषद बलरामपुर सीमित संसाधनों के बावजूद अपनें कर्तव्यों का निर्वाहन करनें के लिए हमेशा ततपर है। जनहित और देश हित के लिए इस महामारी पर विजय प्राप्त करनें हेतु पालिका के समस्त अधिकारी कर्मचारी दिन रात अपनें फ़र्ज़ का निर्वाहन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशों पर पालिका प्रशासन हर स्तर पर प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिला कर अपनी जान की परवाह किए बग़ैर जनसेवा में लगा है। 

                यह बातें नगर पालिका चेयरपर्सन किताबुन्निसा के प्रतिनिधि पति शाबान अली नें कहीं। शाबान अली नें कहा कि इस महामारी को फैलनें से रोकनें के लिए पालिका प्रशासन के पास सीमित संसाधन होनें के कारण विभिन्न कठनाइयों का सामना करना पड़ा परन्तु कभी भी मैंने हिम्मत नहीं हारी और ना ही सहयोगियों, पालिका कर्मचारियों और अधिकारियों के हौसलों को पस्त होनें दिया । सीनियर संसाधनों के बावजूद भी हर सम्भव प्रयास तथा व्यक्तिगत रूप से आवश्यक व्यवस्थाएं करते हुए कोरोना को हरानें की इस जंग में जुटा रहा और डटा रहा। मुझे इस बात की भी ख़ुशी है कि सोशल मीडिया के द्वारा कुछ हमारे शुभ चिंतक हमारे कार्यों में कमीयां निकाल कर उस पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं जिस्से हमें मेहनत से कार्य करनें हेतु ऊर्जा प्राप्त होती है।  उन्होंने कहा कि कमियां निकालना हमारे लिए मार्गदर्शन है और मैं हर सम्भव प्रयास कर के उन कमियों को दूर करनें में सफ़लता हासिल करता हूँ। मैं अपनें इन सभी शुभ चिंतकों से यह निवेदन भी करूँगा कि कृपया मेरे द्वारा या पालिका प्रशासन द्वारा कराए जा रहे कार्यों में अगर कहीं भी कोई कमी हो तो मुझे ज़रूर अवगत कराएं । निंदक नियरे राखिए आंगन कुटी छवाय मेरे दोस्त मैं भी इंसान हु मेरे पास सीमित संसाधन हैं मुझसे भी ग़लती हो सकती है परंतु यह समय कटाक्ष या कमियां निकाल कर सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट हासिल करनें का नहीं बल्कि देश हित और जनहित में एक साथ मिल कर इस महामारी पर विजय पानें का है । आप सब भी मेरे साथ आएं हम मिल कर इस महामारी पर ज़रूर विजय प्राप्त करेंगे। आप सभी को बता दें कि पालिका के समस्त अधिकारी कर्मचारी जहाँ केंद्र और प्रदेश सरकार के समस्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में ज़िला प्रशासन के मार्गदर्शन पर अमल करते हुए दिन रात ग़रीब बेसहारा मज़दूर पेशा ज़रूरत मन्दों तक राहत पहुंचाने हेतु कार्य कर रहे हैं, वहीं कर्मचारी कोरोना वायरस को फैलनें से रोकनें के लिए नगर की साफ़ सफ़ाई, पानी, बिजली आदि के कार्यों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । इसके अतिरिक्त नगर के साथ ही नगर के हर मोहल्ला, गली, और घर को सेनेटाइज़ करनें तथा कीटनाशक दवाओं के छिड़काव हेतु युद्ध स्तर पर अभियान चला कर अपनी जान की परवाह किए बिना अपनें कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे हैं । पालिका के समस्त सभासद एंव मेरे दर्जनों मित्र, सहयोगी एंव नगर के युवा भी मेरे साथ कांधे से कांधा मिला कर इस महामारी को हरानें की जंग में ऐतिहासिक योगदान दे रहे हैं। फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्यूटर आदि सोशल मीडिया पर मेरी कमियां निकाल कर मेरा मार्ग दर्शन करनें वाले सभी शुभचिंतकों तथा नगर की जनता से मेरी अपील है कि मैं तो आप सभी का सेवक मात्र हु यह पालिका और नगर आप सभी का है इस लिए इस मुश्किल समय में कोरोना वायरस को फ़ैलने से रोकनें हेतु हमारा सहयोग करें । उन्होंने आलोचकों से अपील किया कि  अपने  आलोचनाओं से  कमियों के प्रति सजग करते रहें, जिससे कि हम सब मिलकर  कोरोना से लड़ाई में कामियाब हो सकें। राजनीतिक टीखा टिप्पणीं के लिए तो पूरा जीवन है । पहले इस जानलेवा वायरस पर आओ मिल के विजय प्राप्त करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे