Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाई, 1547 लोगों पर एफ आई आर



अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में एक ही दिन में हाउस क्वारन्टीन के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले डेढ़ हजार से भी अधिक लोगों पर एफआईआर पंजीकृत किया गया है । 

           पुलिस ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार जनपद बलरामपुर में बहुत बड़ी संख्या में अन्य प्रदेशों से लोग वापस आये हैं। लगातार इस प्रकार की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं, कि बहुत से लोग जिनको कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हाउस क्वारन्टीन के लिए मेडिकल टीम द्वारा निर्देशित किया गया था, वो अपने घरों में न रहकर इधर उधर घूमते पाए जा रहे हैं। ऐसे लोगों की इस तरह की गतिविधियों के कारण कोरोना का संक्रमण फैलने का बहुत खतरा है। वैसे तो जनपद पुलिस द्वारा लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, पर 18 मई को ऐसे उद्दंड और गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जनपद के 13 थानों में 37 अभियोग भारतीय दंड संहिता, महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किये गए हैं, जिनमें कुल 1547 लोगों को नामजद करके पुलिस ने कठोर कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने चेतावनी दी है कि होम कोरेंटिन किए गए लोग इधर उधर न घूमे, लॉक डाउन के नियमों का पालन करें । उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों से पुलिस अब कड़ाई से निपटेगी । जनपद पुलिस द्वारा लगातार हाउस क्वारन्टीन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित करके उनके खिलाफ नियमित रूप से बहुत कठोर कार्यवाही की जाएगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे