Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

समाज सेवी संस्थाएं कर रही हैं खाने-पीने के सामानों का वितरण


अखिलेश्वर तिवारी/आलोक गुप्ता
बलरामपुर उतरौला ।। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते एक तरफ जहां गरीबों व असहाय लोगो के लिए शासन प्रशासन द्वारा हर संभव मदद किया जा रहा है, वही क्षेत्रों में कुछ समाजसेवी संस्थाएं भी मदद करने के लिए भरसक प्रयास कर रही हैं । स्थानीय बाजार के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर डॉक्टर एहसान खान द्वारा  गरीब परिवारों में भोजन पहुंचाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ आसाम रोड पर आने जाने वाले राहगीरों व ट्रकों के ड्राइवरों को भी लंच पैकेट व इफ्तार के लिए फल वितरित किया जा रहा है । साथ ही साथ उनके वाहन को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। इस संबंध में डॉ एहसान खान खान ने बताया की रोजा शुरू होने से पहले लगभग 300 लंच पैकेट प्रति दिन व रोजे के समय से करीब 150 लंच पैकेट प्रतिदिन तथा फल वितरित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने राहगीरों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व लाक डाउन तक घरों में रहने की अपील भी की।  फल वितरण कार्यक्रम में समीर रिजवी , डॉक्टर अत्ताउल्लाह खान,  डॉक्टर रफीउल्ला, मलिक फैज सहित  दर्जनों सहयोगी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे