Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

छपिया।समाजसेवी पहलवान तिवारी ने कोरोना से बचाव के लिए 2 हजार मास्क का किया वितरण


दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंड़ा।कोरोना वायरस का प्रकोप हिंदुस्तान में जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है। समाजसेवियो द्वारा इससे बचाव के लिए उपाय शुरू कर दिए गए हैं। इसी क्रम में सपा नेता/समाजसेवी  अतीतानंद तिवारी उर्फ पहलवान  द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए ग्राम घनश्यामपुरग्रांट में मॉस्क का वितरण किया गया।कोरोना से बचाव के लिए टिप्स भी दिए।  
समाजसेवी पहलवान तिवारी ने इस अवसर पर बताया कि उनके द्वारा लाकडाउन में निरंतर मास्क का वितरण करते रहे हैं । गाँव के सभी परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखना है   इसलिए मैं और मेरी पूरी टीम जरूरत मंद को मास्क का वितरण करेगी। जिससे कि कोरोना वायरस की रोकथाम हो सके और जरूरत मंद  भी इससे अपना बचाव कर सकें। इस मौके पर जिलाजीत यादव, राम जन्म वर्मा,सर्व श्री मुन्ना पाण्डेय जी,श्री  अवधेश पाण्डेय जी, राम उग्र पाण्डेय, तिलई यादव,झिनकन भंडारी, रघई यादव, सालिक राम वर्मा, राम सुभावन पत्रकार, संजय यादव पत्रकार, अरुण त्रिपाठी पत्रकार,अखिलेश यादव,  विनोद यादव, जग प्रसाद यादव, नकशी, शिवम पाण्डेय,हाजी मो अबदुल मजीद, हाजी मो रशीद, मो हसन, मो अजीज, मो सुबराती, इरफान अली  सहित पूरे गांव में मास्क वितरण किया गया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे