Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लगभग 2 माह से बंद टीकाकरण का शुभारंभ



सुनील उपाध्याय
बस्ती।। बस्ती जिले में कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण पिछले लगभग 2 माह से बंद टीकाकरण का शुभारंभ आज जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मरवटिया पीएचसी के खुटहन जूनियर हाई स्कूल में किया।
       इस अवसर पर 2 माह की बच्ची को बीसीजी, पोलियो ड्रॉप, रोटा वायरस,आईपीवी, डीपीटी का टीका एएनएम गुड़िया वर्मा ने लगाया।
        जिलाधिकारी के पूछने पर उन्होंने बताया कि इस सेंटर पर 30 बच्चों की लिस्ट तैयार है और सबको भिन्न-भिन्न टीके लगाए जाएंगे। सभी बच्चों को मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड भी दिया जा रहा है।
        जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि टीका लगाते समय बच्चे के मां को टीके के बारे में आवश्यक जानकारी एवं सावधानी के बारे में बता दें। किस बीमारी के लिए टीका लग रहा है, इसकी भी जानकारी दे दें। टीके लगने के बाद क्या प्रभाव हो सकता है, इसके बारे में भी बता दें। ताकि अभिभावक को घबराहट ना रहे।
         इस अवसर पर सीएमओ डॉ० जेपी त्रिपाठी,यूनिसेफ के आलोक राय, डब्ल्यूएचओ के डॉ० जलज, प्रभारी चिकित्साधिकारी मरवटिया मेनाज गनी तथा आशा बहुएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे