Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रवासी मजदूरों को कराया भोजन


 
शिवेश शुक्ला 
महसों बस्ती। कोरोना महामारी के चलते लगातार प्रवासी मजदूरों का अपने घर आने का सिलसिला जारी है। लोग बाहर प्रदेश से अपने घर आने को आतुर है। ऐसे में मजदूरों, कामगारों को भारी परेशानियों से भी गुजरना पड़ रहा है। जिससे मन द्रवित हो रहा है। उक्त बातें रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस के सीनियर ए.आर.डी.मैनेजर रवि प्रकाश मिश्र ने कही। उन्होंने ने कहा लोग रेलवे,बस,ट्रक, चारपहिया, साईकिल ,पैदल जैसे-कैसे घर पहुंच रहे हैं। उन्होंने प्रवासी मजदूरों,भूखे प्यासे राहगीरों व सेल्फ क्वारंटीन रहे साहूपार , पचीसा,सोनूपार प्राथमिक विद्यालय व निपनिया चौराहा (दशकोलवा)स्थित मंदिर पर भोजन वितरण कराया।श्री मिश्र ने कहा आज पूरा विश्व इस विनाशकारी वायरस से जूझ रहा है। ऐसे में जन  सेवा करना ही मानवता का धर्म है।और सभी से जन सहयोग करने की अपील की।कहा सरकारी नियमों का पालन करते हुए हम कोरोनावायरस के खतरे  को कम कर सकते हैं।इस अवसर पर महन्थ महादेव दास, प्रतीक मिश्र,चमन, स्वामी जी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे