Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शाखा प्रबंधक व कैशियर की मनमानी ,उपभोक्ता झेल रहे परेशानी

संजय यादव
बभनजोत गोण्डा: विकासखंड बभनजोत न्याय पंचायत  हथियागढ़ स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों की मनमानी से उपसभोक्ता परेशान हैं। आए दिन बैंक कर्मचारी ग्राहकों के साथ उलझते देखे जा रहे हैं। बैंक कर्मचारी कैशियर व शाखा प्रबंधक अमन गुप्ता ग्राहकों से झल्लाकर बात करते हैं।सोमवार को बैंक खुलने के बाद ग्राहक लेन देन करनी बैंक पहुंचे बैंक कर्मचारियों ने घंटों लाइन लगवाए lउसके बाद ग्राहकों को विडाल दिया गया ।विडाल पर नंबरिंग के साथ लाइन में खड़ा रहने को कहा गया ।पर मजबूर ग्राहक क्या करें तपती धूप में खड़े होकर अपने नंबर का इंतजार करने लगे।नंबर कब आता है कोई पता नहीं। बैंक खुलने के बाद घंटों लाइन में खड़े श्रवण कुमार, अब्बास अली ,अमरावती ,फुलेरा, दुलारी देवी ,यदुर्पत्ता, प्रेमा देवी, केवला देवी, आकाला देवी,सोदरा, आशिया,राम आसरे ने बताया कि कैसियर व शाखा प्रबंधक के मिलीभगत से बिना नंबर के पैसा दिया जा रहा हैl हम लोग सुबह  से लाइन में लगे हैं अभी तक हम लोगों को पैसा नहीं मिला। साहब जब कैशियर सुशील यादव साहब को अपने सगे संबंधियों को देने से फुरसत मिलेगी तब तो हम लोगों को देंगे। बैंक के कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि जब से शाखा प्रबंधक अमन गुप्ता व कैसियर सुशील यादव बैंक में आए हैं तब से हम लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है यह लोग हम लोगों के बात सुनने को राजी नहीं है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे