Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

रेहरा बाजार:नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से हुई मौत

अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
रेहराबाजार  बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के थाना रेहरा बाजार क्षेत्र के ग्राम सभा बूधीपुर निवासी असलम के 13 वर्षीय पुत्र शादाब की कुआना नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर परिजनों को सौंप दिया है । 

                   ग्राम प्रधान धर्म प्रकाश चौहान ने बताया कि बुधवार को बूधीपुर निवासी असलम का पुत्र 13 बर्षीय शादाब अपने साथियो के साथ कुआँना नदी के अमघटी घाट पर नहाने गया था । नहाते समय अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी मे चला गया। शादाब को डूबता देख साथियो  के हल्ला मचाने पर मृतक शादाब को ग्रामीणो ने बाहर निकाला, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी । सूचना पर पहुँची रेहराबाजार पुलिस ने शव का पंचनामा करा कर परिजनो को सौप दिया है । उपनिरीक्षक भुद्दुर बर्मा .ने बताया कि पंचनामा कर लाश परिजनो को सौप दिया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे