दूरदराज से आए तीन हजार से अधिक प्रवासी लोगो की हुई थर्मल स्क्रीनिंग | CRIME JUNCTION दूरदराज से आए तीन हजार से अधिक प्रवासी लोगो की हुई थर्मल स्क्रीनिंग
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दूरदराज से आए तीन हजार से अधिक प्रवासी लोगो की हुई थर्मल स्क्रीनिंग


■ स्वास्थ्य टीम व लेखपालों ने संभाला मोर्चा

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावा पर थर्मल स्क्रीनिंग हेतु अन्य प्रांतों से आए मजदूरों कामगारों की लंबी लाइन लगी हुई है। अबतक तीन हजार से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हो चुका है। यहां जयादातर मजदूर कामगार महाराष्ट्र के विभिन्न महानगरों से आए है। आने का सिलसिला जारी है। अधिकांशतः ट्रक डीसीएम से सफ़र किए है।तीन तीन हजार रूपए किराया खर्च कर अपने गांव पहुंचे हैं। जगदीश पटेल ने बताया कि सोमवार के दिन 850 से अधिक  प्रवासी मजदूरों का स्वस्थ्य परीक्षण मेडिकल टीम द्वारा किया गया। इनकी संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य परीक्षण के समय डॉ इश्तियाक अहमद, डॉ एएन शुक्ला, डॉ जावेद अख्तर, रमेश यादव, राजेश पाण्डेय, देश दिवाकर त्रिपाठी, आर.के.पटेल, मो कौसर,आदि मौजूद रहे।


350 प्रवासी लोगो ने होम कवारन्टीन हेतु भरा शपथ पत्र

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावा पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ साथ तहसील प्रशासन की तरफ होम कवारनटीन किए गए प्रवासी मजदूरों से शपथपत्र भी भराया जा रहा है। इस कार्य हेतु लेखपाल अमित मौर्य और विजय आजाद अब तक 350 लोगों को शपथपत्र फार्म भरकर परची दिए हैं। साथ ही इस शपथ को घर में पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस शपथ पत्र में लॉक डाउन के नियमो के तहत मास्क गमछा लगाने, बार हाथ धोने, घर में 21 दिन तक सामाजिक दूरी बनाए रखने, अनावश्यक बाहर न निकलने, बच्चों वृद्ध महिला पुरुष का खयाल रखने, कोरोना का कोई लक्षण होने पर सूचित करना आदि शामिल है। शपथ पत्र भरने हेतु अस्पताल पर लंबी लाइन देर तक लगी रही। ज्यादा भीड़ होने के कारण सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है। बार-बार समझने का कोई असर नहीं पड़ा रहा है। तेज धूप में प्रवासी मजदूर खड़े होने के लिए मजबूर हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे